May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट, सोनिया और राहुल समेत ये 40 नेता संभालेंगे प्रचार-प्रसार की कमान

0
Congress Candidate List

Congress Candidate List Gujarat: गुजरात विधानसभा 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Congress Candidate List) जारी कर दी है. कांग्रेस की इस स्टार प्रचारक लिस्ट में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कुल 40 नेताओं का नाम शामिल है. जो गुजरात में रैली और जनसभाओं के माध्यम से कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.

लिस्ट में इन नेताओं का नाम शामिल

दरअसल कांग्रेस ने गुजरात में सभी प्रत्याशियों का ऐलान के बाद अब अपने स्टार प्रचारकों की फाइनल लिस्ट जारी (Congress Candidate List) की है. कांग्रेस द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार सोनिया राहुल और प्रियंका के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत-भूपेश बघेल, सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी, कन्हैया कुमार प्रचार समेत अन्य कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अभी तक गुजरात चुनाव के लिए कुल 142 नामों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने 4 नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी.

पिछली बार कांग्रेस को मिले थे 77 सीट

Gujarat Assembly Election Schedule 2022

गौरतलब है कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) दो चरणों में संपन्न होगा. जिसके वोटिंग के लिए 1 और 5 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है. वहीं, 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. गुजरात विधानसभा में कुल 182 विधानसभा की सीटें हैं. जहां, किसी भी पार्टी को अपनी सरकार बनाने के लिए 92 के बहुमत का आंकड़ा पार करना होगा.

पिछली विधानसभा की बात करे तो साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी को 99 सीटों के साथ बहुमत मिला था. वहीं, कांग्रेस को उस समय 77 सीटें मिली थी.  ऐसे में पिछले चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई कांग्रेस इस बार जरूर करना चाहेगी.  बता दें कि कांग्रेस के अलावा बीजेपी और आप ने भी गुजरात के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Congress Candidate List) जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें- मोरबी पुल हादसे पर गुजरात हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘नगर पालिका की एक चूक ने ली 135 की जान’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *