KBC 15 : कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचे खान सर, बिग बी को पढ़ाया फिजिक्स का पाठ

Kaun Banega Crorepati 15 : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी चर्चा बटौर रहा है. दरअसल शो के हालिया एपिसोड में देश भर के स्टूडेंट के बीच फेमस पटना के खान सर (Khan Sir) ने हिस्सा लिया. उनके साथ कॉमेडी के सुपरस्टार जाकिर खान (Zakir Khan) भी मंच पर पहुंचे. दोनों ने मिलकर बिग बी के साथ काफी मस्ती की. इस दौरान खान सर ने उन्हें फिजिक्स भी पढाया.
आर्मी में जाना चाहते थे खान सर
केबीसी (Kaun Banega Crorepati 15) के शो पर खान सर ने अपने सफ़र के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि बचपन में वो आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. जिसके चलते उन्होंने एनडीए के लिए अप्लाई भी किया था लेकिन हाथ की चोट की वजह से फिजिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाए. इस दौरान खान सर ने अमिताभ बच्चन को थोड़ी फिजिक्स सिखाने की कोशिश की.
खान सर के ट्रिक से बिग बी काफी इम्प्रेस हुए. खान सर की कुछ सेकेंड्स की क्लास अटेंड करने के बाद अमिताभ बच्चन ने इन्स्टाग्राम पर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने कहा, खान सर ने उन्हें जो कुछ सिखाया वो इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.
7-8 बच्चों से लेकर 60 लाख स्टूडेंट्स तक का सफ़र
इतने बड़े कोचिंग ब्रांड बनने के सफ़र को लेकर बात करते हुए खान सर ने बताया कि स्कूल में टीचर्स जो पढ़ाते थे, वो उन्हें बिलकुल समझ नहीं आता था. जबकि उनके दोस्त उन्हें बताते थे कि उन्हें सबकुछ समझ में आता है. उन्होंने आगे कहा कि मै जिस जगह पर रहता था, वहां के मकान मालिक ने उनके बच्चे को पढ़ाने के एवज में रूम रेंट माफ़ कर देने की बात कही. इसके बाद उन्हें एक कोचिंग में जॉब मिल गयी. जहाँ केवल 7-8 बच्चे थे, फिर यह बढ़ता गया और पता ही नहीं चला कि यह आंकड़ा 7 लाख तक कब पहुँच गया.
यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक की नयी फिल्म ‘द कॉमेडियन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, हसमुखलाल की निभा रहे हैं भूमिका