सतीश कौशिक की नयी फिल्म ‘द कॉमेडियन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, हसमुखलाल की निभा रहे हैं भूमिका

The Comedian Trailer : कुछ समय पहले ही एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। जिसने भी एक्टर के निधन की खबर सुन उसे काफी सदमा लगा। अब निधन के कुछ दिनों बाद ही सतीश कौशिक एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने आ रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी।
अभिनेता आखिरी बार कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। दरअसल हाल ही में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म ‘द कॉमेडियन’ (The Comedian) का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसमें सतीश कौशिक अपनी आखिरी मुख्य भूमिका में थे।
जिओ सिनेमा ने साझा किया ट्रेलर
View this post on Instagram
हाल ही में जियो सिनेमा ने अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म ‘द कॉमेडियन’ का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसमें सतीश कौशिक अपनी आखिरी मुख्य भूमिका में थे। जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया पर दिवंगत सतीश कौशिक की फिल्म ‘द कॉमेडियन’ का ट्रेलर साझा किया। ‘द कॉमेडियन’ के ट्रेलर की शुरुआत एक जन्मदिन की पार्टी से होती है।
पार्टी में अभिनेता को ‘हजार चेहरों वाले एकमात्र सुपरस्टार’ हसमुखलाल के रूप में पेश किया जाता है। फिर उनसे कुछ चुटकुले सुनाने और लोगों को हंसाने की उम्मीद की जाती है। हालांकि, उनकी हंसी खो गई है और किसी को भी उनके चुटकुले पसंद नहीं आ रहे हैं। यह फिल्म उम्रदराज हास्य अभिनेता हसमुख लाल की यात्रा को दर्शाती है, जिसे सतीश कौशिक ने शानदार ढंग से निभाया है। यह फिल्म सबसे बुरे समय में भी प्यार और हंसी के गहरे प्रभाव को दिखाती है।
दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
फिल्म का प्रीमियर जियोसिनेमा फिल्म फेस्टिवल में होगा और यह 29 सितंबर को फेस्टिवल के हिस्से के रूप में प्रीमियर होने वाली पहली फिल्म होगी। बता दें कि सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था। मात्र 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण 09 मार्च 2023 को गुरुग्राम में उनका निधन हो गया।
फिल्म बिरादरी में उनके दोस्त और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उनके निधन की घोषणा की। अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्हें आखिरी बार जावेद अख्तर (Javed Akhtar), शबाना आज़मी (Shabana Azmi) के घर अली फज़ल (Ali Fazal), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और महिमा चौधरी (Mahima Choudhary) के साथ होली मनाते हुए देखा गया था।
यह भी पढ़ें : Salaar vs Dunki : शाहरुख़ खान और प्रभास के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, इस दिन रिलीज होगी