May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों ने किया हमला, रात में लगाई आग….. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने की कड़ी निंदा

0

USA: अमेरिका (USA) में खालिस्तानियों (Khalistani) का आतंक जारी है. वहां एक बार फिर खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास (Indian Embessy) पर हमला किया, हमले के बाद घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. पिछले 5 महीने में ये दूसरी घटना है, जब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Fransisco) में भारतीय दूतावास (Indian Embessy) को अपना निशाना बनाया गया है.

खालिस्तानियों (Khalistani) ने दावा किया है कि ये कनाडा में फरार खालिस्तान कार्यकर्ता की हत्या का बदला है. इससे पहले हुए हमले की जाँच NIA कर रही है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय (American Foreign Minister) ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है.

अमेरिका में खालिस्तानियों ने किया हमला

अमेरिका (USA) में एक बार फिर खालिस्तानियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Commerce Embassy) पर हमला किया, हमले के बाद का वीडियो ऑनलाइन जारी किया गया है. बीते 5 महीनो में यह दूसरी घटना है, जब खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास (Indian Embessy) पर हमला किया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हमले से कोई छति नही हुई है और किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स ने कहा है, यह हमला रात के करीब 1:30 से 2:30 के बीच 2 जुलाई को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Fransisco) के भारतीय दूतावास में हुआ. आपको बता दें, स्थानिय,राज्य और संघीय अधिकारियो को सूचित कर दिया गया है और सैन फ्रांसिस्को के अग्निशमन विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया था.

अमेरिका ने की भारतीय दूतावास पर हुए हमले की निंदा

खालिस्तानी समर्थको के इस हमले और आगजनी की अमेरिका विदेश मंत्रालय (American Foreign Ministery) ने कहा, “भारतीय दूतावास में आगजनी की कोशिश की अमेरिका कड़ी निंदा करता है. इसके अलावा अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट करते हुए कहा, “अमेरिका शनिवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है.”

पहले भी भारतीय दूतावास पर हो चुका है हमला

USA

यह घटना मार्च में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Commerce Embassy) पर हमला करने और उसे क्षतिग्रस्त करने के कुछ महीनों बाद हुई, जिसकी भारत सरकार और भारतीय-अमेरिकियों ने तीखी निंदा की, जिन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *