May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : जॉनी बेयरेस्टो के विवादास्पद आउट को लेकर आपस में भिड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

0
Ashes 2023

Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दुसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) के विवादास्पद आउट को लेकर काफी चर्चा चल रही है. पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स तो इसको लेकर अपनी राय दे ही रहे हैं और अब इस चर्चा में दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी कूद पड़े हैं.

दोनों देश के प्राइम मिनिस्टर्स अपनी-अपनी टीमों को सही बता रहे हैं. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) जहाँ ऑस्ट्रेलिया के ऊपर चीटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं. वही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने ट्वीट कर अपनी टीम को सपोर्ट किया है और अपने टीम के साथ होने की बात कही है.

यहाँ से शुरू हुआ मामला

लॉर्ड्स टेस्ट (Ashes 2023) के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने जिस तरह से जॉनी बेयरस्‍टो (Jonny Bairstow) को स्टंप आउट किया. उसको लेकर खेल भावना के ऊपर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल यह मामला इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर की है जब बेयरस्‍टो ने कैमरन ग्रीन की बाउंसर गेंद को छोड़ा और अंपायर के ओवर की घोषणा करने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए. जिसके बाद कैरी ने चालाकी दिखाते हुए गेंद विकेट पर दे मारी और स्टंपिंग की अपील की. जिसके बाद बेयरस्‍टो को पवेलियन जाना पड़ा.

ऋषि सुनक ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाया चीटिंग का आरोप

Ashes 2023

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले (Ashes 2023) को 43 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. जिसके बाद इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियन टीम के खेल भावना को लेकर सवाल उठाये हैं. वही अब इसको लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक प्रवक्ता के मुताबिक पीएम ने कहा,

प्रधानमंत्री कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से पूरी तरह सहमत हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया की तरह मुकाबला नहीं जीतना चाहते हैं. इस मैच में बेन स्टोक्स का बेस्ट निकलकर सामने आया और ये काफी जबरदस्त टेस्ट मैच था. स्टोक्स को पूरा भरोसा है कि हेडिंग्ले में इंग्लैंड की टीम वापसी करेगी.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने किया पलटवार

Ashes 2023 : ऋषि सुनक के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर अपनी टीम का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझे अपने मेंस और वुमेंस क्रिकेट टीम पर काफी गर्व है जिन्होंने एशेज सीरीज के अपने दोनों ही मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ जीत लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की जीत की पुरानी आदत रही है. ऑस्ट्रेलिया एलिसी हीली और पैट कमिंस (Pat Cummins) के साथ पूरी तरह से साथ खड़ा है और जीत के बाद उनके स्वागत का इंतजार कर रहा है’.

यह भी पढ़ें : IND vs WI : बीच पर वॉलीबॉल खेलते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, इशान किशन ने निभायी कैमरामैन की भूमिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *