April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद केवल 30 फीसदी है”, कपिल देव के इस बयान से कितना सहमत है आप ?

0
T20 World cup 2022

T20 World cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में करेगी. जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका जरुर लगा है. लेकिन, इसके बावजूद टीम ट्राफी (T20 World cup 2022) की प्रबल दावेदारों में शुमार है. भारत-पाक (IND vs PAK) मैच को लेकर कई एक्सपर्ट्स अपनी राय दे चुके हैं. इस कड़ी में अब पूर्व महान कप्तान कपिल देव का भी नाम जुड़ गया है.

भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद कम

T20 World cup 2022कपिल देव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में भारतीय टीम की सफ़र को लेकर जो अपनी राय दी है. उससे भारतीय प्रशंशक बिलकुल भी खुश नहीं होंगे. कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद केवल 30 फीसदी है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने कहा,

भारत के सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं काफी कम लग रही हैं. टी20 क्रिकेट में आप जीतने के बाद अगला मैच ही हार सकते हो. भारत के वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) जीतने की कितनी संभावनाएं हैं, यह कहना काफी कठिन है. मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टीम सुपर-4 में जगह बना सकती है? मुझे सेमीफाइनल में पहुंचने की चिंता है. उसके बाद ही आगे के बारे में कुछ कहा जा सकता है.

हार्दिक पंड्या की हुई तारीफ

T20 World cup 2022

कपिल देव ने कार्यक्रम के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंडया की काफी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि, किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अच्छे ऑलराउंडर के होने से टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाती है. हार्दिक के आने से रोहित शर्मा की चिंता कम हुई होगी. उन्होंने कहा,

अगर आपके पास ऐसे ऑलराउंडर हैं जो सिर्फ वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) ही नहीं, बल्कि अन्य मैच और इवेंट्स में जीत दिला पाए तो उससे अच्छी बात क्या होगी. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं. टीम के लिए ऑलराउंड काफी अहम हो सकते हैं. हार्दिक के होने से रोहित को छठा बल्लेबाज मिल जाता है. वह बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज और फील्डर भी हैं

यह भी पढ़ें : जय शाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने की कर रहे हैं तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *