April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिवाली पर युवाओं को बड़ी सौगात देंगें प्रधानमंत्री Narendra Modi, धनतेरस के दिन 75,000 युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

0
PM Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिवाली के मौके पर युवाओं को बड़ी सौगात देने वाले हैं. मोदी सरकार दिवाली से पहले 22 अक्टूबर को धनतेरस के दिन रोजगार मेला (Rojagaar Mela) का आयोजन करने जा रही है. जिसके पहले चरण में 75,000 लोगों की भर्ती करने की योजना बनाई गई है. रोजगार मेला में नियुक्त हुए 75,000 लोगों को धनतेरस के दिन ही नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.

सरकार के 38 मंत्रालयों में होगी नियुक्ति

Narendra Modi

बता दें कि मोदी सरकार ने रोजगार मेला (Rojagaar Mela) में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया है. जिसके पहले चरण में 22 अक्टूबर को 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. वहीं, नियुक्त हुए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा बाकी की नियुक्तियां अन्य चरणों में की जाएगी. बता दें कि रोजगार मेला में चयनित 75,000 लोगों को सरकार के 38 मंत्रालयों में नियुक्त किया जाएगा.

रोजगार मेला में चयनित लोगों को ग्रुप ए, ग्रुप बी ( गजेटेड), ग्रुप बी ( नान – गजेटेड) और ग्रुप सी के लेवल पर ज्वाइनिंग कराई जाएगी. जिसमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेसज पर्सनल, सब-इंस्पेक्टर, कॉस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनक टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस जैसे पद शामिल होंगे. बता दें कि मिशन मोड के तहत इन पदों पर मंत्रालय विभागों में यह नियुक्ति की गई है. इसके अलावा यूपीएससी, स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा भी कुछ नियुक्तियां की गई है.

जून में किया था रोजगार देने का ऐलान

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इस कदम को नागरिकों के कल्याण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि 14 जून को पीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. केंद्र सरकार साल 2023 के अंत तक अलग-अलग विभागों में 10 लाख लोगों को रोजगार देगी. वहीं, उनके निर्देश पर सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड के तहत खाली पदों पर नियुक्ति करने की दिशी में काम करने लग गए थे.

ये भी पढे़ें- गृह मंत्री Amit Shah ने दिल्ली में किया ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का उद्घाटन, हर रोज होगी 25 मेगावाट की बिजली का उत्पादन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *