May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गृह मंत्री Amit Shah ने दिल्ली में किया ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का उद्घाटन, हर रोज होगी 25 मेगावाट की बिजली का उत्पादन

0
Amit Shah

Amit Shah Delhi visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने ओखला तेहखंड में ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का उद्घाटन किया है. जिसे एमसीडी द्वारा तैयार किया गया है. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से हर दिन करीब 2000 मीट्रिक टन कचरे को प्रबंधन करने के काम किया जाएगा. जिससे इस संयंत्र द्वारा 25 मेगावाट की बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा. इस दौरान गृहमंत्री ने संबोधन के दौरान आप सरकार पर जमकर हमला बोला.

हर रोज उत्पादन होगा 25 मेगावाट की बिजली

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संबोधन के दौरान कहा कि- मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने का काम कर रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि एमसीडी चुनाव के कारण इसका उद्घाटन किया जा रहा है. अब उन्हें क्या ही समझाया जाए. उनका इशारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ था.

गृहमंत्री ने कहा कि ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट के तहत अब दिल्ली में हर दिन 7000 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जाएगा. वहीं, 2000 मीट्रिक टन कूड़े का दोबारा उपयोग में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके जरिए दिल्ली में हर रोज 25 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होगा. शाह ने इस योजना को बहुआयामी और बहुउद्देश्यीय संयंत्र बताया.

विज्ञापन के जरिए विकास करना चाहते हैं केजरीवाल- शाह

वहीं, इस दौरा अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोलते हुए कहा कि- केजरीवाल हर दिन प्रेस कॉफ्रेंस कर बयान देते हैं और बड़े-बड़े विज्ञापन लगवाते हैं. शाह ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका प्रेस कॉफ्रेंस और विज्ञापन विकास लाएगा. उन्होंने विज्ञापन लगाकर केवल दिल्ली के जनता को गुमराह करने का काम किया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली को सिर्फ आप निर्भर बनाना चाहती है. जबकि हमारी सरकार दिल्ली को आत्मनिर्भर बनान चाहती है.

अमित शाह (Amit Shah) ने आजादी के पहले महात्मा गांधी ने स्वछता के उद्देश्य दिया था. लेकिन उनके उद्देश्य को सभी लोग भूल गए. वहीं, जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो हम लोगों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया. हमारा प्रयास से लोगों में जागरुकता आई. उन्होंने कहा कि देश में आने वाली पीढ़ी में स्वच्छता का संस्कार मोदी सरकार ने लाया है.

हर रोज निकलता है 10000 मीट्रिक टन कूड़ा

कूड़ा

देश की राजधानी दिल्ली में भारी मात्रा में निकलने वाला कूड़ा एक बड़ा समस्या है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में हर रोज करीब 10000 मीट्रिक टन कचरा निकलता है. ज्यादातर कूड़ा ओखला लैंडफिल साइट के साउथ पश्चिम और नजफगढ़ जोन से निकलता है. जो करीब 4000 टन होता है. जिसमें ज्यादा मात्रा में बाजारों और औद्योगिक इकाइयों से निकला कूड़ा होता है. वहीं, ओखला में ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ बनने से यहां के कूड़े का निस्तारण हो पाएगा. वहीं, दिल्लीवासियों को कूड़े से राहत भी मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें- Mayawati ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, सपा को छोड़ बसपा में शामिल हुए कद्दावर नेता इमरान मसूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *