April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल, भारत के खिलाफ मचा चूका है तहलका

0
Cameron Green

Cameron Green: आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम अपने घरेलु मैदान पर खिताब बचाने के लिए उतरेगी. टीम अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले ऑस्ट्रेलियन टीम मेनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए युवा ताबड़तोड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को टीम में शामिल कर लिया है. उन्हें चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह मिली है. इंग्लिश को गोल्फ खेलते समय चोट लगी थी.

पिछले मैचों में शानदार रहा है प्रदर्शन

Cameron Green

कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने पिछले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रीन ने हालिया भारतीय दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तान फिंच के साथ पारी की शुरुआत करते हुए काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 3 मैचों में 39.33 की औसत और 214.55 की स्ट्राइक रेट 118 रन बनाए थे. तभी से उनको वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग की जा रही थी. हालाँकि, तब तक में टीम का सिलेक्शन पूरा हो गया था.

ग्रीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी में भी सक्षम है. ग्रीन ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों में डेब्यू किया है. जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेला. ग्रीन के नाम अभी तक 14 टेस्ट मैचों में 16 विकेट और 723 रन, 12 वनडे में 270 रन और 11 विकेट और सात टी20 मैचों में 136 रन और 5 विकेट दर्ज है.

ये खिलाड़ी भी थे रेस में शामिल

Cameron Green

जोश इंग्लिश के रिप्लेसमेंट के लिए ग्रीन (Cameron Green) के अलावा तेज गेंदबाज नाथन एलिस, जोश फिलिप, एलेक्स कैरी और बेन मैकडरमॉट रेस में शामिल थे. लेकिन ग्रीन की हालिया फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके साथ जान बेहतर समझा. इंगलिश की चोट के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा , ”दुर्भाग्य से जोश के साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई. संभवत: वह विश्व कप के किसी भी हिस्से में भाग नहीं ले जा रहा”.

यह भी पढ़ें : अगले साल के अंत में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम, पूरा कार्यक्रम आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *