March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जय शाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने की कर रहे हैं तैयारी

0
India Tour of Pakistan

India Tour of Pakistan: मंगलवार को हुए बीसीसीआई के सालान बैठक में जय शाह को एक बार फिर से सचिव चुना गया. इसके तुरंत बाद जय शाह ने अपने बयान में कहा कि, भारतीय टीम अगले साल एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा (India Tour of Pakistan) नहीं करेगी. इसे किसी न्यूट्रल जगह पर आयोजित करवाया जाएगा. जहाँ दोनों देश खेलने के लिए राजी हो. उनके इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बवाल मच गया है.

कड़े फैसले लेने को तैयार पाकिस्तान क्रिकेट

India Tour of Pakistan

India Tour of Pakistan: मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रजा इसके ऊपर कड़े फैसले लेने को तैयार है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस ले सकता है.  वह आईसीसी और एसीसी के नियमों का भी ध्यान रखेंगे.

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वही, पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर का कहना है कि, अगर बीसीसीआई 2023 एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ले जाने के लिए तैयार है तो पाकिस्तान को 2023 वनडे विश्व कप को भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ले जाना चाहिए.

14 साल पहले किया था आखिरी दौरा

India Tour of Pakistan

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा (India Tour of Pakistan) साल 2008 में किया था. उस समय टीम इंडिया ने पकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप में हिस्सा लिया था. लेकिन उसके बाद दोनों देशों के बीच के संबध लगातार बिगड़ते चले गए और भारतीय टीम ने उसके बाद अभी तक पाकिस्तान का दौरान नहीं किया.

वही पाकिस्तानी टीम आखिरी बार भारत साल 2014 में आई थी.  इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनैतिक संबंध और खराब हो गए और इसके बाद इन दो देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी.

यह भी पढ़ें : रोजर बिन्नी को चुना गया बीसीसीआई का नया अध्यक्ष, बेटे की टीम में सिलेक्शन को लेकर झेलना पड़ा था आलोचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *