May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Kanpur: ऑनलाइन गेम हारने की मिली सजा, छात्रों ने की बर्बरता की सारी हदें पार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Kanpur Crime News

Kanpur Crime News

Kanpur: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नाबालिग के साथ बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए देखा गया था। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 5 की तलाश जारी है। पकड़े गए युवकों ने खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग ने ऑनलाइन गेम एविएटर खेलने के लिए उन लोगों से 20 हजार रुपये लिए थे। जीतने के बाद साढ़े तीन लाख रुपये देना का वादा किया था। लेकिन वह गेम जीतने की वजह हार गया और रुपये लौटा नहीं पाया। इसी बात की खुन्नस निकालते हुए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

31 में से 6 वीडियो को वायरल

बता दें कि कानपुर के काकादेव में नाबालिग छात्र को बंधक बनाकर आरोपी छात्रों ने बर्बरता की सारी हदें पार की। ऑनलाइन गेम हार जाने के बाद जब नाबालिग पैसे नहीं लौटा पाया उसके बाद दो दोस्तों समेत 11 छात्रों ने को सात दिन तक नाबालिग को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर मारा, निर्वस्त्र कर चमड़े के पट्टे से पीटा, गैस लाइटर से तपाया। इतना ही नहीं नाजुक अंग में रस्सी से ईंट बांधकर लटका दी थी।

नाबालिग के साथ मारपीट के बाद कुल 31 वीडियो बनाए गए थे। यह वीडियो वाराणसी के रहने वाले नितिन व हर्षिल ने आरोपी शिवा और केशव के मोबाइल फोन से बनाया था। वीडियो बनाने के बाद नाबालिग को धमकी दी गई की पैसे नहीं लौटाए तो वीडियो वायरल कर देंगे और बाद में 31 में से 6 वीडियो को वायरल किया गया।

Kanpur

Also Read: Lok Sabha Chunav: Elections के बीच कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष BJP में शामिल

पकड़े गए आरोपियों की पूरी जानकारी

वीडियो वायरल जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पांच आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सरगना तनय चौरसिया, एन ब्लॉक काकादेव रानीगंज का रहने वाला है, B-Pharma और D-Pharma कर चुका है। एक कोचिंग संचालक की कार चलाता है। योगेश कुमार विश्वकर्मा, सिद्धार्थनगर भिटिया निवासी, वर्तमान पता र्कोना पार्क आरएसपुरम, काकादेव। NET की कोचिंग कर रहा है। अभिषेक कुमार वर्मा,महोबा के श्रीनगर कोतवाली निवासी हाल पता आरएसपुरम, काकादेव, NET की कोचिंग कर रहा है।

संजीव कुमार यादव, जौनपुर खालिसपुर निवासी, वर्तमान पता शास्त्रीनगर, काकादेव। UPSC की तैयारी कर रहा है। हरगोविंद तिवारी गांव ईकरी लखना लवेदी इटावा थाना बकेवर का रहने वाला है। SSC की तैयारी कर रहा है। शिवा त्रिपाठी, सोनवर्षा थाना बकेवर इटावा निवासी, SSC की तैयारी कर रहा है। इन आरोपियों की तलाश जारी है- उदय, पंकज, अनुज, नितिन, हर्षिल, आकाश।

UP News

19 से 24 अप्रैल के बीच क्या- क्या हुआ?

खबरों के अनुसार नीट की तैयारी करने के लिए 1 अप्रैल को पीड़ित छात्र कानपुर आया था। यह दोनों आरोपी शिवा और केशव पीड़ित के पास के गांव के रहने वाले हैं। वह दोनों भी काकदेव में नीट की तैयारी कर रहे थे इसलिए पीड़ित भी काकादेव में ही रुक गया। 19 अप्रैल को जब पीड़ित ने दोस्तों को बताया कि उसे ऑनलाइन एविएटर गेम खेलना आता है और अगर इस गेम को जीत जाओ तो 100 गुना बड़ी रकम मिलती है।

फिर पीड़ित ने सबको सुझाव दिया की 5 हजार रुपए लगाने पर 5 लाख रुपये मिलेंगे। उसके बाद सभी आरोपियों ने लालच में आकर 20 हजार रुपये दे किए। लेकिन हुआ उल्टा पीड़ित गेम हार गया। 20 से 24 तक अप्रैल को सर्वोदयनगर में नितिन के फ्लैट में उसे बंधक बनाकर आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद 24 और 26 अप्रैल को पीड़ित को केशव के हाॅस्टल के कमरे में ले जाया गया उसके बाद यहां भी उसे बंधक बनाकर पीटा गया। लेकिन फिर रुपयों का जल्द इंतजाम करने का बोलकर छोड़ दिया।

Viral News

Also Read: Mewat: दोहरी हत्या और सामूहिक दुष्कर्म मामलें में 4 आरोपियों को फांसी की सजा, 6 को किया बरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *