May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जा रही ‘जगन्नाथ रथ यात्रा’, हिस्सा लेने पहुंचे 2 केंद्रीय मंत्री

0
Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023 : हर साल ‘जगन्नाथ रथ यात्रा’ धूमधाम से निकाली जाती है, आज से जगन्नाथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है जिसमें शामिल होने देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं. इस बार भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली जा रही है। देश के कोने-कोने से भक्त भगवान की रथ यात्रा में शामिल होने पहुंच चुके हैं। इस दौरान भगवान के दर्शन के लिए लोगों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस साल जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) 20 जून से शुरू हो रही है और इसका समापन 1 जुलाई को होगा।

यात्रा के पीछे की मान्यता

Jagannath Rath Yatra 2023

हिंदू धर्म में मान्यता है कि आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं। रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) पुरी के जगन्नाथ मंदिर से तीन दिव्य रथों पर निकाली जाती हैं. सबसे आगे बलभद्र का रथ, उनके पीछे बहन सुभद्रा और सबसे पीछे जगन्नाथ का रथ होता है।

पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जताई. तब जगन्नाथ और बलभद्र अपनी लाडली बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े. इस दौरान वे मौसी के घर गुंडिचा भी गए और यहां सात दिन ठहरे. तभी से जगन्नाथ यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है. नारद पुराण और ब्रह्म पुराण में भी इसका जिक्र किया गया है।

यात्रा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

Jagannath Rath Yatra 2023

मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहनों के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं और वहां पर बहुत सारे पकवान खाते हैं और फिर बीमार पड़ जाते हैं। इसके बाद उनका इलाज होता है और फिर ठीक होने के बाद ही लोगों को भगवान के दर्शन होते हैं। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी भगवान के दर्शन के लिए पुरी पहुंच चुके हैं।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात में रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) निकलने से पहले भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की आरती की। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा महोत्सव उड़ीसा के अलावा गुजरात में भी मनाया जाता है. अहमदाबाद में मनाए जाने वाले ‘रथ यात्रा’ महोत्सव को पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा माना जाता है।

यह भी पढ़ें : PM Modi US Visit : अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *