May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे Irrfan Khan, दिखेगा एक्टिंग का जलवा!

0
irrfan-khan

irrfan-khan

Irrfan Khan Movies Re-Release: कोई भी कलाकार हमारे बीच भले ही ना रहे लेकिन उसका व्यक्तित्व हमेशा साथ रहता है और, द्वारा निभाए गया किरदारों के  कार्यों की सराहना हमेशा होती है। अभिनेता इरफान खान भले ही हमारे बीच नहीं है। लेकिन सिनेमा में उनका जो योगदान रहा है, उसके लिए वह सदैव याद किए जाएंगे। इरफान की याद में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई में उनकी फिल्में दिखाई जाएंगी।

इरफान को परदे पर देखने को बेताब हैं

Also Read: Bilkis Bano पर फिल्म बनाने को तैयार है Kangana Ranaut, OTT प्लेटफॉर्म्स नहीं दे रहे मौका!

खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की लोकप्रिय फिल्में दिखाई जाएंगी। जिनमें ‘द लंचबॉक्स’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द नेमसेक’, ‘पीकू’, ‘करीब करीब सिंगल’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्में शामिल होंगी। यह आयोजन गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शुरू होगा और 28 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का मकसद इरफान की उन फिल्मों को सिनेमा के परदे पर एक बार फिर से पहुंचाना है, जिसे उनकी पहली रिलीज के समय खूब तारीफ मिली और जिन्हें आज की पीढ़ी के दर्शक फिर से बड़े परदे पर देखना चाहते हैं।

याद करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता

कार्यक्रम का आयोजन निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी और जी5ए की संस्थापक और कलात्मक निदेशक अनुराधा पारिख कर रही हैं। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर कहती हैं, ‘जब जी5ए सिनेमा हाउस और निखिल आडवाणी मुझसे इरफान की फिल्मों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए संपर्क किया तो मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने जो काम किया है, उनके काम का जश्न मनाने और उन्हें याद करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।‘

हमारी तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि है

इरफान को फिल्म ‘डी डे’ में निर्देशित कर चुके निखिल आडवाणी कहते हैं, ‘डी डे मेरे करियर की सबसे शानदार फिल्म रही है और इस फिल्म को शानदार बनाने का श्रेय इरफान खान को जाता है। फिल्म में उनके परफार्मेंस ने मेरी कहानी कहने के तरीके को बदल दिया।  जी5ए में उनकी फिल्में शामिल करके मैं बहुत रोमांचित है। यह हमारी तरफ से इरफान खान को सच्ची श्रद्धांजलि है।’

दरअसल इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ थी। यह राजस्थानी भाषा पर बनी फिल्म है। इरफान खान के निधन से पहले उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज हुई थी। इरफान ने इस फिल्म की शूटिंग अपनी बीमारी के इलाज के साथ की थी। निधन से पहले रिलीज हुई इस फिल्म के प्रमोशन के लिए इरफान ने एक ऑडियो भी शेयर किया था जिसे सुनकर सभी की आंख भर आई थीं।

कैंसर से हुआ था निधन

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को टोंक, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, उसे लोग आज भी याद करते हैं और कई वर्षों तक करते रखेंगे। सिनेमा में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से हिंदी सिनेमा को एक अलग ही शिखर पर पहुंचाया है। लेकिन दुर्भाग्य से लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के चलते  29 अप्रैल 2020 में 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

 

Also Read: जावेद अख्तर ने माधुरी दीक्षित के इस गाने पर किया कॉमेंट, 30 साल बाद क्यों आई याद?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *