April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रिंकू सिंह के तूफ़ान को रोकने उतरेगी हादिक की पलटन, जानिये, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

0
KKR vs GT

IPL 2023 का महासंग्राम अब अपने दुसरे हाफ में पहुँच गया है. इसी कड़ी में शनिवार को सीजन का 39वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन गुजरात का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. वही, दूसरी तरफ केकेआर एक टीम के रूप में अभी तक अपना शानदार परफॉर्मेंस देने में नाकामयाब रही है.

दोनों टीमों (KKR vs GT) के इस सीजन में दूसरी बार एक दुसरे के आमने सामने होंगे. इस मैच में कोलकाता ने रिंकू सिंह की अविश्व्श्नीय बल्लेबाजी के दम पर 3 विकेट से जीत हासिल की थी. रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में गुजरात की टीम इस मुकाबले में पिछली हार का बदला जरुर चाहेगी.

शानदार फॉर्म में चल रही है गुजरात

KKR vs GT

KKR vs GT : गुजरात की टीम ने अभी तक अपने 7 मुकाबलों में 5 जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दुसरे स्थान पर है. मुंबई के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में गुजरात ने शुभमन गिल, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 200 रनों से ऊपर का स्कोर खड़ा किया था.

वही गेंदबाजी में राशिद खान और नूर अहमद की स्पिन जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को कोलकात के खिलाफ भी अपने खिलाड़ियों से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी कोलकाता

KKR vs GT

KKR vs GT : वही, बात अगर कोलकाता की करें तो, नितीश राणा की कप्तानी में टीम 8 मैचों के बाद 6 अंक साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता के लिए आगे के सभी मुकाबले महत्वपूर्ण हो गए हैं. केकेआर के लिए बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन सिरदर्द बना हुआ है.

रिंकू सिंह के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है. हालांकि अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में वह अपने जीत के लय को बरक़रार रखने की पूरी कोशिश करेगी.

हाई स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

KKR vs GT

दोनों टीमों (KKR vs GT) के बीच यह मुकाबला दोपहर के 3:30 बजे से  ईडन गार्डंस के ऐतहासिक मैदान पर खेला आजायेगा. यहाँ पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे जाते हैं. यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत मानी जाती है. स्टेडियम का आकार भी छोटा है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रहता है. ऐसे में यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

KKR vs GT

कोलकाता और गुजरात (KKR vs GT) के बीच इस मुकाबले के लाइव प्रसारण का आनंद उठाने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क की तरफ रुख कर सकते हैं. इसके अलावा मै आपकों बता दूँ कि आईपीएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी की जा रही है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR vs GT

कोलकाता नाईट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद

यह भी पढ़ें : बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, विनेश फोगाट ने जांच पूरी होने तक रखी ये डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *