आकाश माधवाल के पंजे में फँसी लखनऊ सुपर जायन्ट्स, फाइनल के लिए गुजरात से भिड़ेगी मुंबई

LSG vs MI : IPL 2023 के एलीमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर क्वालीफ़ायर 2 में अपनी जगह बना ली. जहां उनका सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ होगा. वही इस हार के साथ लखनऊ का सफ़र यही समाप्त हो गया.
मैच (LSG vs MI ) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट पर 182 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. जवाब में लखनऊ की टीम 101 रनों पर ही सिमट गयी.
ग्रीन और सूर्या की शानदार बल्लेबाजी
LSG vs MI : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन 38 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. रोहित ने 11 रन तो वही ईशान ने 15 रन बनाए. यहाँ से कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी निभायी.
ग्रीन ने 23 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सूर्या ने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. आखिरी में तिलक वर्मा ने 26 और नेहाल वढेरा ने 12 गेंदों पर तेजतर्रार 23 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. टिम डेविड का बल्ला नहीं चला और वह 13 गेंदों में 13 रन ही बना पाए.
ध्वस्त हो गयी लखनऊ की बल्लेबाजी
LSG vs MI : लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं हो पायी. ओपनर प्रेरक मांकड़ सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. दूसरे ओपनर काइल मेयर्स भी ज्यादा देर नहीं टिके और 18 के निजी स्कोर पर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने. कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभालने का प्रयास किया. लेकिन क्रुनाल एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 69 के कुल योग पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
उसके बाद तो लखनऊ के विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अगले 32 रनों के अन्दर में टीम के बाकी 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. स्टोइनिस दुर्भाग्यशाली रहे और 27 गेंदों में 40 रनों की पारी खेल रन आउट हुए. स्टोइनिस के अलावा कृष्णप्पा गौतम और दीपक हूड्डा भी रनआउट का शिकार हुए. मुंबई की तरफ से आकाश माधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें : ‘यह नशा तो मेरे खून में था’, मोहम्मद शमी ने बताया अपने तेज गेंदबाज बनने के पीछे का राज