April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘यह नशा तो मेरे खून में था’, मोहम्मद शमी ने बताया अपने तेज गेंदबाज बनने के पीछे का राज

0
mohammed shami

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों IPL 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए काफी चर्चा में चल रहे हैं. अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर शमी इस मेगा लीग में विकेट चटकाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं और पर्पल कैप का ताज उनके सिर की शोभा बढ़ा रही है.

आज के दौर में शमी (Mohammed Shami) कई युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल बन चुके है, लेकिन करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. जिसका खुलासा उन्हें अभी हाल ही में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) द्वारा आयोजित एक इवेंट में किया.

यह नशा खून में था- मोहम्मद शमी

गुजरात के इस इवेंट को होस्ट करने के लिए टीवी के जाने माने स्पोर्ट्स एंकर जतिन सप्रू पहुंचे थे. इसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ राशिद खान और मोहित शर्मा भी बतौर मेहमान शामिल हुए थे. इस दौरान सप्रू ने शमी से सवाल करते हुए पूछा, ‘आपको तेज गेंदबाज बनने का नशा कहाँ से लगा?’, इस पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा,

ये नशा खून में था लेकिन सच मानों तो मुझे क्रिकेट उतना ज्यादा पसंद नहीं था. चाचा और भाई को खेलते हुए देखता था. हमारी जमींदारी फैमली है तो काम की जिम्मेदारी ज्यादा थी. ऐसे में खेल से मेरा कोई ज्यादा कनेक्शन नहीं था

टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन चुके हैं शमी

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आज के दौर में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये भारत को मैच जिताए हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में शमी 15 मैचों में 7.66 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

हालांकि उनकी टीम को मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद उनकी नजर शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में टीम को जीत दिला कर फाइनल में पहुंचाने के ऊपर रहेगी.

यह भी पढ़ें : नॉकआउट मुकाबले में रोहित ने मारी टॉस की बाजी, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *