उत्तर भारत को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन दोनों राज्य के बीच दौडे़गी एक्सप्रेस

0
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे उत्तर भारत को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली से देहरादून के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।

वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार हमेशा राज्य के विकास के लिए तत्पर रहेगी। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन पर उपस्थित रहे।

देश की राजधानी को और तेज गति से जोडे़गी- पीएम

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) देश की राजधानी को और तेज गति से जोडे़गी। इस ट्रेन से दोनों राज्यों के बीच रेल सफर में अब काफी कम समय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है।

इतना होगा ट्रेन का किराया

Vande Bharat Express

दिल्ली के आनंद विहार से देहरादून आने वाली गाड़ी का नंबर 20457 होगा, जबकि देहरादून से दिल्ली आने वाली ट्रेन का नंबर 20458 होगा। सिर्फ बुधवार को छोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) हफ्ते के सभी दिल संचालित होगी। बात अगर इसके किराए की करें तो इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 900 रूपये जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रूपये होगा।

बता दें कि दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी 6 दिन चलाई जाएगी, जो देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसके बाद शाम को 5.50 बजे आनंद विहार से चलकर रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। 314 किलोमीटर का ये सफर वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।

अब पूरे देश में कुल 17 वंदे भारत

Vande Bharat Express

ट्रेन के उद्घाटन के बाद उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड को देश की राजधानी से जोड़ने वाली ये पहली वंदे भारत (Vande Bharat Express) है जबकि उत्तर रेलवे की ओर से संचालित होने वाली यह चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। आपको बता दें कि अभी तक पूरे भारत में कुल 16 वदें भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है।

प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली से देहरादून के लिए उद्घाटन के बाद अब इसकी संख्या बढ़कर 17 हो गई हैं। इस ट्रेन का संचालन 29 मई से नियमित रुप से शुरू कर दिया जाएगा। दून रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए फूलों से सजाया गया।

वंदे भारत (Vande Bharat Express) प्लेटफार्म नंबर नंबर-दो से दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस बल एवं जीआरपी को तैनात किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी से आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रहेगी। जिससे किसी भी तरह की कोई चूक न रहे। कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर बड़ी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है।

इस ट्रेन की यात्री क्षमता 570

Vande Bharat Express

आज वंदे भारत एक्सप्रेस का पहले दिन मुफ्त सफर रहेगा, हालांकि विधिवत संचालन के बाद टिकट लेना होगा। वंदे भारत में कुल आठ कोच और इसकी यात्री क्षमता 570 की है। दून से हरिद्वार के बीच राजाजी पार्क क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए औसतन रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा रखी गई है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के फ्री वाले वादों पर बढ़ा कर्नाटक की जनता में कंन्फूजन, बिजली वाले की कर दी पिटाई, जाने क्या है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed