कांग्रेस के फ्री वाले वादों पर बढ़ा कर्नाटक की जनता में कंन्फूजन, बिजली वाले की कर दी पिटाई, जाने क्या है वजह

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद से जहां कुछ लोग अपने मांगों की सूची लिए कांग्रेस (Congress) के दरवाजे पर खड़े हैं वहीं कांग्रेस के उन 5 फ्री वाले वादों को लेकर कर्नाटक की जनता में कंन्फूजन बढ़ गया है जिन 5 वादों का कांग्रेस की जीत में अहम योगदान रहा था।
दरअसल कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस (Congress) ने वैसे तो कई वादे किए थे पर 5 ऐसे अहम वादे जनता से किए गए जिन्होंने कांग्रेस को वापस सत्ता दिलाने का काम किया। ये वही वादे हैं जिनपर शपथग्रहण के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की पहली कैबिनेट बैठक में मुहर लगाई गई थी। हालांकि अब कर्नाटक की जनता में फ्री वाले वादों को लेकर असमंजस की स्थिती पैदा हो गई है। यही कारण है कि अब जगह-जगह से विवाद के मामले सामने आ रहे हैं।
बिजली और बस का किराया फ्री करने की थी गारंटी
दरअसल, कांग्रेस (Congress) ने चुनाव से पहले जनता को जो 5 गारंटी दी थीं, उनमें 200 यूनिट तक फ्री बिजली और सरकारी बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा भी शामिल है। लेकिन इन दोनों गारंटी को लेकर आम जनता और सरकारी विभागों के कर्मचारियों के बीच विवाद सामने आ रहे हैं।
एक तरफ लोग बिजली बिल देने से इनकार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं सरकारी बसों में टिकट खरीदने से मना कर रही हैं। लोगों का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने ये चीजें फ्री कर दी हैं और वह इसके लिए अब पैसे नहीं चुकाएंगे।
बिजली का बकाया बिल मांगने पर पिटाई
Electricity officials are attacked by local residents in Karnataka when they came for meter reading.
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 24, 2023
Residents says that they won’t pay from electricity now onwards as per Congress Guarantee
pic.twitter.com/T0sVUjD2Ux
पहला मामला बलागावी से आया जहां ग्रामीणों ने ये कहते हुए बिजली का बिल भरने से मना कर दिया कि कांग्रेस ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। इसको लेकर लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अपने बिजली के मीटर हटाने को कहा है। इससे पहले, कोप्पल, कलाबुरगी और चित्रदुर्ग जैसे जिलों के गांवों के लोगों ने भी कथित तौर पर बिजली बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बिलों का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने की बात कही थी। वहीं कर्नाटक के कोप्पल में गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (GESCOM) के एक कर्मचारी पर उस समय हमला कर दिया गया जब वो बिजली के बकाया राशि का भुगतान लेने के लिए एक व्यक्ति के पास गया।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान चंद्रशेखर हिरेमत के रूप में हुई है। आरोपी ने साफ इनकार कर दिया है कि वह किसी भी हाल में बिल नहीं भरेगा क्योंकि कांग्रेस (Congress) ने फ्री बिजली का वादा किया था।
बस का किराया मांगने पर आगबबुला हुई महिला
रायचुर जिले में सरकारी बस में फ्री सफर करने को लेकर एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने बस का टिकट लेने से इनकार करते हुए कांग्रेस (Congress) की फ्री गांरटी का हवाला दिया। महिला ने कहा कि हमने कांग्रेस को वोट दिया है और कांग्रेस ने ये वादा किया था कि जब हम जीतेंगे तो महिलाओं के लिए बस में किराया माफ होगा इसलिए हम टिकट नहीं खरीदेगें। इसको लेकर बस कंडक्टर और महिला के बीच काफी कहासुनी हुई।
जल्द करेंगे समाधान- कांग्रेस नेता
इस मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि जनता के बीच जो कंन्फूजन है उसका समाधान हम जल्द ही निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की पहली कैबिनेट मीटिंग में इन सब चीजों पर चर्चा हुई है और सहमति बनी है। हमने सभी विभागों को आर्थिक रूपरेखा के साथ आने का आदेश दिया है. हम जनता को मझधार में नहीं छोड़ेंगे। यह कुछ हफ़्ते की बात और है. सभी वादे पूरे किए जाएंगे.
वहीं, कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल वादे लागू नहीं किए गए हैं, इन पर विभागों से जानकारी मांगी गई है और जल्द ही सभी 5 गारंटी लागू कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Hate Speech मामले में जेल गए आज़म खान को स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बेकसूर पाया