May 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi News: दिल्ली के सीएम आवास रेनोवेशन खर्च का होगा CAG ऑडिट, LG ऑफिस ने दी जानकारी

0
Arvind Kejriwal

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की मुश्किलें एक फिर बढती हुई नजर आ रही हैं. एलजी हाउस के ऑफिस (LG Office) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास रेनोवेशन खर्च की जांच होगी.

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग सीएम आवास रेनोवेशन में हुई प्रशासनिक और वित्त अनियमितता के आरोपों के बाद विशेष ऑडिट करेगा. राजभवन (LG Office) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) के अनुरोध पर कैग इस संबंध में ऑडिट करेगा.

एलजी ऑफिस की ओर से मिला पत्र

एलजी हाउस के ऑफिस ने कहा कि कैग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के 6, फ्लैगस्टाफ रोड के सरकारी बंगले के रेनोवेशन (CM House Renewation) में हुई प्रशासनिक और वित्त अनियमितताओं की जांच की जाएगी. इसके लिए विशेष ऑडिट (CAG) होगा.

आपको बता दें, गृह मंत्रालय को 24 मई को एक विशेष पत्र दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) की तरफ से मिला था, जिसमें स्पेशल कैग ऑडिट की सिफारिश की गई थी, इसमें दावा किया गया था कि सीएम केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन में वित्त गड़बड़ी पाई गई है और आम आदमी पार्टी (AAP) और सीएम ऑफिस (Delhi CM Office) की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है.

नया ढांचा किया गया तैयार, भाजपा ने किया दावा

इससे पहले भाजपा (BJP) ने दावा किया था कि यह नवीकरण नहीं बल्कि पुराने की जगह नया ढांचा तैयार किया गया है. इसमें उनका कैंप कार्यालय भी है. इस मामले में दस्तावेज से पता चलता है कि 43.70 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के बजाय सिविल लाइंस के 6, फ्लैट स्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के सरकारी आवास की शक्ल बदलने पर 44.78 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. दस्तावेज में 9 सितंबर, 2020 से जून, 2022 के बीच 6 बार में राशि खर्च की गई.

कांग्रेस ने बताया सीएम आवास रेनोवेशन का पूरा खर्च

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Akay Makan) ने एलजी को चिट्ठी लिखकर बताया कि सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास रेनोवेशन में पूरी तरह से गड़बड़ी हुई है, और बहुत-साड़ी फिजूलखर्ची भी हुई है. अजय माकन ने लेटर में बताया था कि सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर 171 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

दिल्ली कांग्रेस चीफ (Delhi Congress Chief) के लेटर में दावा किया था कि सीएम आवास निर्माण में 171 करोड़ खर्च हुए थे. इसमें 22 अधिकारियों के बंगले को स्थांतरित किए गए. वहीं फ्लैगस्टाफ रोड पर सीएम आवास से सटे 22 आवास में से 15 को ध्वस्त कर दिया गया या खाली करा दिया गया. इस खर्च में सीडब्ल्यूजी विलेज में 5 नए फ्लैट्स भी खरीदे गए. जिनकी कीमत 126 करोड़ रुपये थी. उसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आवास के सौंदर्यीकरण के मामले में मुख्य सचिव से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी थी.

कैग जांच आदेश पर आम आदमी पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

आप पार्टी ने कहा कि भाजपा को पता है कि 2024 के आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में उसका सफाया होने जा रहा है इसी हताशा में राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों के खुलेआम दुरुपयोग पर उतारू है. जहां तक मुख्यमंत्री आवास के पुनर्निर्माण में खर्च की कैग जांच का सवाल है तो यह पिछले साल भी हो चुकी है और इसमें एक पैसे की गड़बड़ी नहीं मिली थी.

अब दोबारा से उसी कैग जांच का आदेश देना भाजपा की हताशा, सनक और तानाशाही को उजागर कर रहा है. दिल्ली में लगातार एक के बाद एक चुनावी हार से बौखलाई भाजपा न सिर्फ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ईमानदार सरकार को बदनाम करने, बल्कि पर्दे के पीछे से यहां की सत्ता हथियाने की भी साजिश रच रही है.

यह भी पढ़ें : MP में पीएम मोदी ने की विपक्ष की जमकर खिंचाई, तीन तलाक-विपक्षी एकता सहित कई अहम मुद्दों पर की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *