April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

निर्णायक मुकाबले में हारी भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड ने सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

0
INDW vs ENGW 3rd T20

INDW vs ENGW 3rd T20: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच गुरूवार रात खेले गए निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने 7 विकेट से एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले (INDW vs ENGW 3rd T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

भारतीय शीर्ष क्रम का शर्मनाक प्रदर्शन

INDW vs ENGW 3rd T20

INDW vs ENGW 3rd T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भरतीय टीम को अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से एक बेहतर शुरुआअत की उम्मीद थी. लेकिन, इंग्लिश गेंदबाजों ने भारत की आधी टीम को केवल 35 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन पहुंचा दिया. स्मृति मंधाना (9), शेफाली वर्मा (5), और कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) रन ही बना पायी. जबकि मेघना और हेमलता का खाता भी नहीं खुल पाया.

उसके बाद दीप्ति शर्मा (24), ऋचा घोष (33) और पूजा वस्त्राकर (19*) ने छोटी लेकिन शानदार पारी खेल टीम को 122 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

इंग्लैंड ने की सीरीज पर कब्ज़ा

INDW vs ENGW 3rd T20

INDW vs ENGW 3rd T20: छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को दोनों सलामी बल्लेबाज डेनिएल व्याट और सोफिया डंकले ने मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. व्याट ने 22 डंकले ने 49 रनों की पारी खेली. उसके बाद  ऐलिस कैप्सी ने नाबाद 38 रन बनाकर इंग्लैंड को 10 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट की एक आसान जीत दिला दी.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-1 पर कब्जा कर लिया. अब दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह आखिरी सीरीज होगा. इसके बाद वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देगी. ऐसे में भारतीय टीम उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहेगी.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूत टीम का एलान, अनुभवी बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *