टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूत टीम का एलान, अनुभवी बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार, 15 सितम्बर यानी की आज अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. घुटनों की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की टीम मे वापसी हुई है. टीम की कप्तानी बाबर आजम के हाथों में हैं. जबकि, घरेलु क्रिकेट में बल्ले से धूम मचा रहे शान मसूद की टीम में वापसी हुई है.
फखर जमान को दिखाया बाहर का रास्ता
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गयी टीम में अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को शामिल नहीं किया गया है. फखर का प्रदर्शन एशिया कप के दौरान काफी निराशाजनक रहा था. इस साल खेले 7 टी20 मैचों में फखर ने 13.71 की औसत से केवल 96 रन ही बनाए हैं. टीम के चुनाव से पहले उनके चोटिल होने की खबर भी सामने रही थी. हालाँकि, उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया गया है. फखर की जगह युवा बल्लबाज हैदर अली को टीम में शामिल किया गया है. हैदर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला दिसम्बर 2021 में खेला था.
शान मसूद को पहली बार मिली टी20 टीम में जगह
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को मौका दिया गया है. मसूद ने हाल ही में खेली गयी टी20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद उन्हें पहली बार पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली है. चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी फिलहाल लंदन में रिहैब कर रहे हैं. हालाँकि, वर्ल्ड कप से पहले उनकी पूरी तरह से फिट हो जाने की उम्मीद है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले यही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेगी. जिसमे तीसरी टीम बांग्लादेश है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम
Introducing our squad 🙌
🗒️ https://t.co/JnHpDOvXsS#T20WorldCup | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/BbmTdtBfhk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 15, 2022
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद, उस्मान कादिर
रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी
यह भी पढ़ें : मिनटों में उड़ गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट, स्टेडियम में खड़े रहने की भी नहीं बची जगह