April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Attack on Putin Car: राष्ट्रपति पुतिन की कार पर बम से हुआ था हमला, इस तरह बची बाल-बाल जान, सुरक्षा चूक में कई गार्ड गिरफ्तार

0

Attack on Putin Car: पिछले कई महीनों से इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर हमला हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार पर (Attack on Putin) बम से हमला हुआ था और उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी. हालांकि हमले में पुतिन बाल-बाल बच गए थे.

पुतिन की कार पर हुआ हमला

Attack on Putin

रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने आधिकारिक आवास लौट रहे थे, इसी दौरान थोड़ी दूरी पर उनके सुरक्षा दस्ते की पहली कार को एंबुलेंस ने रोक दिया. कार रुकने के बाद पुतिन की कार के बाएं पहिए में जोरदार धमाका (Attack on Putin) हुआ. इसके बाद चारों तरफ तेज धुआं फैल गया. हालांकि तब तक पुलिस सर्तक हो चुकी थी और पुतिन को फौरन बम निरोधक दस्ते और बुलेटप्रूफ सुरक्षादल ने अपने घेरे में कैद कर लिया. जिससे पुतिन की जान बाल-बाल बच गई.

पुतिन की सुरक्षा से जुड़े कई लोग गिरफ्तार

Attack on Putin

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पुतिन की सुरक्षा सेवा से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुतिन के आने-जाने की सूचना लीक होने के बाद उनके कई बॉडीगार्ड को भी हटा दिया गया है. रूस के एक चैनल ने यह दावा किया है कि पुतिन सुरक्षा खतरे को देखते हुए एक झांसा देने वाले सुरक्षा दस्‍ते के साथ घटना (Attack on Putin) के समय अपने आधिकारिक आवास लौट रहे थे. बैकअप काफिले में 5 हथियारबंद कारें थीं जिसमें तीसरी कार में पुतिन मौजूद थे.

पुतिन की हो रही आलोचना

Attack on Putin

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की कार को नियंत्रित करने में परेशानी आ रही थी. जिसके बाद उनकी कार को घटनास्‍थल से सुरक्षित तरीके से दूर ले जाया गया. पुत‍िन पर हमले का दावा ऐसे समय पर किया गया है, जब यूक्रेन के पलटवार में रूसी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. घटना (Attack on Putin) को लेकर पुतिन की आलोचना भी हो रही है. जेलेंस्‍की ने दावा किया है कि हमारे सैनिकों ने रूस के कब्‍जे से 6000 वर्ग किमी इलाके को मुक्‍त करा लिया है.

ये भी पढ़ें- मिशन 2024 में जुटे Nitish Kumar का बड़ा बयान, कहा- केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *