May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

0

खिलाड़ियों के बांह पर काली पट्टी

WTC Final: लन्दन के केनिंग्टन ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का आखिरी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच (WTC Final) में दोनों टीमों के सभी खिलाडियों के बांह पर काली पट्टी देखी गई. दरअसल उनके बांह पर यह काली पट्टी ओडिशा के बालासोर (Odisha Train Accident) में हुए रेल हादसे में जान गवांने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए है, जिसमें लगभग 288 लोगों की मौत हो गईं थी.

ओडिशा के बालासोर में क्या हुआ था?

Odisha Train Accident

दरअसल, ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून यानी शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. जहां, बहनागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर (Odisha Train Accident) हो गई थी. यह टक्कर कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई थी. इस बड़े रेल हादसे में लगभग 288 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

हादसे के बाद आनन-फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों को उनके परिजनों को सौंपने का काम सुनियोजित तरीके से चल रहा है. हालांकि, अब स्थिति बहाल कर ली गई है. इसी घटना के लिए संवेदना प्रकट करते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरें हैं. मैच (WTC Final) शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने हादसे में जान गंवाने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखा था.

फाइनल मैच में रोहित ने जीता टॉस

WTC Final

मैच (WTC Final) की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. 2021 में खेले गए पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है.

टॉस जीतकर रोहित ने क्या कहा?

WTC Final : टॉस के दौरान कप्तान रोहित ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हम यह फैसला ओवरकास्ट कंडीशन की वजह से ले रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज्यादा बदलेगी. आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और शीर्ष पर आना होगा. टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को शामिल किया है. जडेजा खेल रहे हैं और अश्विन को शामिल नहीं किया है.

रोहित ने अश्विन को बाहर रखने वाले सवाल पर कहा- आश्विन (R. Ashwin) को टीम से बाहर रखना हमेशा कठिन होता है. वह इतने वर्षों में हमारे लिए मैच विजेता रहे हैं, लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं जो टीम के लिए जरूरी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए. रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी अनुभव लेकर आए हैं. उन्होंने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

टॉस के वक्त पैट कमिंस ने क्या कहा?

WTC Final : वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा- हम भी पहले गेंदबाजी करते. मुझे नहीं लगता कि इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है. उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन गेंद थोड़ी स्पिन होगी. यह विकेट स्कॉट बोलैंड की बॉलिंग के अनुकूल है. वह पूरे दिन एक स्पॉट पर गेंदबाजी करने में समर्थ हैं. इस विकेट पर थोड़ी घास है और बोलैंड हमारे अहम हथियार होंगे. हम यहां करीब 10 दिन से हैं और परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं.

ये है दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

WTC Final

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन( एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, नाथन लियोन और स्‍कॉट बोलैंड।

यह भी पढ़ें : Ashes 2023 : इंग्लैंड टीम में वापस लौटा यह धाकड़ ऑलराउंडर, 2 साल पहले टेस्ट क्रिकेट को कह दिया था अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *