May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : इंग्लैंड टीम में वापस लौटा यह धाकड़ ऑलराउंडर, 2 साल पहले टेस्ट क्रिकेट को कह दिया था अलविदा

0
Moeen Ali

Moeen Ali Returns in Test Cricket : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज (Ashes 2023) की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है. हालांकि उससे पहले ही इंग्लिश टीम (England Cricket Team) को उस वक़्त एक बड़ा झटका लगा जब टीम के प्रमुख स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) इंजरी के करण पूरे सीरीज से बाहर हो गए.

उससे बाद से ही यह कयास लगाया जाना शुरू हो गया था कि मेजबान टीम अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) को एशेज सीरीज के लिए टीम में वापस बुला सकती है और अब ऐसा होने भी जा रहा है.

ऐशेज के लिए टीम में शामिल हुए मोइन अली

Moeen Ali

एशेज सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए लिए मोइन अली (Moeen Ali) को इंग्लिश टीम में शामिल कर लिया गया है. जिसकी आधिकारिक घोषणा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कर दी है. आपकों बता दें कि मोइन ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाने के लिए सितम्बर 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

हालांकि टीम की जरुरत को देखते हुए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और हेड कोच ब्रैंडन मैकलम (Brendon Mccullum) के साथ हुई बातचीत के बाद मोइन अली ने अपने फैसले को बदला है. मोइन (Moeen Ali) ने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमे उनके बल्ले से 2914 रन निकले हैं. वही गेंद के साथ उन्होंने कुल 195 विकेट हासिल किये हैं.

उनका अनुभव टीम के काम आयेगा- रॉब की

Moeen Ali

मोइन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल करने के बाद इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की (Rob Key) ने कहा कि, ‘हमने मोइन अली (Moeen Ali) से उनके टेस्ट क्रिकेट में वापस आने को लेकर बातचीत की. कुछ दिनों के बाद मोइन अली ने टेस्ट टीम में शामिल होने को लेकर हाँ कर दी और अब वह टेस्ट क्रिकेट को खेलने के लिए फिर से तैयार हैं. ऑलराउंडर होने के साथ उनका जबरदस्त अनुभव एशेज अभियान में टीम के काम आएगा.

एशेज सीरीज के लिए पहले 2 मैचों के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

Moeen Ali

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मोइन अली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग

यह भी पढ़ें : WTC Final : फाइनल मुकाबले में टॉस की बाजी रोहित शर्मा के नाम, ऑस्ट्रेलिया को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *