May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final : फाइनल मुकाबले में टॉस की बाजी रोहित शर्मा के नाम, ऑस्ट्रेलिया को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता

0
WTC Final

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बहुपर्तिक्षित टेस्ट मुकाबला यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से इंग्लैंड के ओवल में शुरू हुआ. यह मुकाबला (WTC Final) 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. वही 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. ऑस्ट्रेलियन टीम पहली बार टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है.

वही, भारतीय टीम के लिए यह लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला होगा. पिछली बार फाइनल में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में टीम इंडिया इसबार टाइटल को अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

भारत ने जीत टॉस

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इस फाइनल मुकाबले (WTC Final) में टॉस की बाजी भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम की और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मिलने वाली मदद को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 5 बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर 1 स्पिनर, और 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएस भारत के हाथों में हैं. वही तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर शामिल है.

ऑस्ट्रेलियन की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा कुछ सरप्राइज देखने को नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलियन टीम 5 बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर, 1 ऑलराउंडर, 1 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज मौजूद है. ऑलराउंडर के रूप में कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है. वही, एकमात्र स्पिनर के रूप में नाथन ल्योन टीम का हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस में मैच से एक दिन पहले ही अपनी गेंदबाजी आक्रमण का एलान कर दिया गया था. जिसमे मिचेल स्टार्क और कमिंस के साथ स्कॉट बोलैंड मौजूद है. बोलैंड को चोटिल हेजलवुड की जगह टीम में जगह मिली है.

ख़ास रिकॉर्ड बनाने की करीब है दोनों टीमें

WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले (WTC Final) में जीत हासिल करने वाली टीम एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यहां जीतने वाली टीम दुनिया की पहली टीम होगी, जिसने तीनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. अभी तक खेले गए टेस्ट चैम्पियनशिप के एकमात्र फाइनल में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी.

हालांकि न्यूजीलैंड की टीम अभी तक वनडे या टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका रहेगा. यह दोनों ही टीमें वनडे और टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

WTC Final

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पेट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन, स्कॉट बोलैंड.

यह भी पढ़ें : कहीं मौसम ना बिगाड़ दे टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का खेल, जानिये क्या कहते हैं मौसम के जानकार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *