शुभमन गिल ने स्वैग से जड़ा वनडे करियर का अपना पहला शतक, जिम्बाब्वे को जीत के लिए बनाने होंगे 290 रन

IND vs ZIM 3rd ODI 1st Inning: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम ने इस आखिरी मुकाबले (IND vs ZIM 3rd ODI) में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के वनडे करियर के पहले शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है .
राहुल-धवन ने दिलाई शानदार शुरुआत
IND vs ZIM 3rd ODI: भरतीय कप्तान केएल राहुल ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस की बाजी अपने नाम की और इसबार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिछले मैच में फ्लॉप हुए राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को 63 रनों की धीमी लेकिन ठोस शुरुआत दिलाई. हालाँकि, राहुल अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए और 46 गेंदों पर 30 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उसके बाद धवन भी ज्यादा देर नहीं टिके और 68 गेंदों पर 40 रन बनाकर चलते बने.
शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी शतक
IND vs ZIM 3rd ODI: दोनों ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. ईशान ने जहाँ संभलकर बल्लेबाजी की. वही, गिल शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आए और केवल 82 गेंदों पर वनडे करियर का अपना पहला शतक जड़ दिया और 97 गेंदों पर 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया.
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया. ईशान किशन ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होने से पहले 61 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. मेजबान टीम को क्लीन स्वीप की हार से बचने के लिए 290 रन बनाने की जरुरत है. जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें : शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तानी टीम में शामिल हुआ खतरनाक तेज गेंदबाज, 150 से ऊपर की स्पीड से करता है गेंदबाजी