शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तानी टीम में शामिल हुआ खतरनाक तेज गेंदबाज, 150 से ऊपर की स्पीड से करता है गेंदबाजी

Mohammad Hasnain: एशिया कप से पहले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. हालाँकि, अब उन्होंने शाहीन के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है. दायें हाथ के तेज युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) टूर्नामेंट में उनकी जगह लेंगे. अफरीदी को श्रीलंका दौरे पर खेली गयी टेस्ट मैच के दौरान घुटनों में चोट आई थी.
मोहम्मद हसनैन लेंगे शाहीन अफरीदी की जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को चुना है. उन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था और वर्ल्ड कप 2019 में भी टीम का हिस्स रहे थे. 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखने वाले हसनैन ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 18 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 17 विकेट दर्ज है. इसके अलावा वो 8 वनडे मैचों में भी 12 विकेट चटका चुके हैं. फिलहाल वो अभी इंग्लैंड में जारी ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट में ओवल टीम का हिस्सा है.
अवैध एक्शन के कारण हो चूके हैं बैन
मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन भी झेल चूके हैं. जनवरी में बिग बैश लीग के दौरान उनके एक्शन को लेकर अंपायरों ने शिकायत की थी. जिसके बाद हसनैन ने जून में अपने एक्शन में सुधार किया था और अब उनकी पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है.
एशिया कप में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगुस्त को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ करेगी. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि, क्या कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ इस हाई-वोल्टेज मुकाबलें में उन्हें प्लेयिंग-11 में शामिल करते हैं या नहीं?
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हारिस राउफ, इमाम उल हक, खुर्शीद शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली, मोहम्मद हसनैन , शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद
यह भी पढ़ें : काइल मेयर्स के शतकीय पारी पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड ने 37 साल बाद इतिहास रच किया सीरीज पर कब्जा