ICC Women's T20I Ranking

ICC Women’s T20I Ranking: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की समाप्ति हो चुकी है. जिसके बाद आईसीसी ने महिला क्रिकेट की ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. ऑस्ट्रेलिया को स्वर्ण पदक जीताने में ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी का काफी बड़ा योगदान रहा. भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग (ICC Women’s T20I Ranking) में भी मिला है. अब वो अपनी हमवतन और कप्तान मेग लेनिंग को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट की नंबर-1 बल्लेबाज बन गयी हैं.

जेमिमा रोड्रिग्स ने बनायी टॉप-10 में जगह

ICC Women's T20I Ranking

भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में जेमिमा रोड्रिग्स ने एक अहम् भूमिका निभायी. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए 146 रनों का योगदान दिया. जिसके बाद अब वो सात स्थान के फायदे के साथ नंबर-10 पर पहुँच गए हैं. जेमिमा अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. उनके अलावा स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पहले से ही टॉप-10 में मौजूद है.

मंधाना चौथे और शेफाली छठे पायदान पर हैं. टॉप-10 बल्लेबाजों (ICC Women’s T20I Ranking) की सूचि में 4 ऑस्ट्रेलिया के और 3 भारत के बल्लेबाज शामिल है. इन खिलाड़ियों के अलावा गेंदबाजी में युवा गेंदबाज रेणुका सिंह को भी फायदा मिला है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम में सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किये. जिसकी बदौलत उन्होंने टॉप-20 में अपनी जगह बना ली हैं.

बेथ मूनी ने किया टॉप पर कब्जा

ICC Women's T20I Ranking

बेथ मूनी ने भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 70 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 36 रन बनायी थी. जिसके बाद अब वो 743 रेटिंग के साथ रैंकिंग (ICC Women’s T20I Ranking) में पहले पायदान पर पहुँच चुकी हैं. 28 साल की मूनी करियर में तीसरी बार टॉप पोजिशन पर पहुंची है। वह इससे पहले, आठ मार्च 2021 से लेकर 21 मार्च 2021 तक और नौ अक्टूबर 2021 से लेकर 26 जुलाई 2022 तक नंबर वन बैटर रहीं थीं.

यह भी पढ़ें : कीरोन पोलार्ड ने लॉर्ड्स के मैदान पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *