कीरोन पोलार्ड ने लॉर्ड्स के मैदान पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट में हमेशा से कैरिबियन खिलाड़ियों का एक अलग ही जलवा रहा है. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक ख़ास रिकॉर्ड पर अपना कब्जा कर लिया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पोलार्ड (Kieron Pollard) फिलहाल इंग्लैंड में जारी ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जहाँ उन्होंने सोमवार को लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रच दिया.
कीरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास
सोमवार को लॉर्ड्स में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने टी20 करियर का 600वां मुकाबला खेला. इस ख़ास उपलब्धि तक पहुँचने वाले वो विश्व के इकलौते खिलाड़ी है. उसके बाद उनके ही हमवतन ड्वेन ब्रावो का नाम आता है.
ब्रावो ने अभी तक कुल 543 मैच खेले हैं, जबकि पाकिस्तानी दिग्गज शोएब मलिक 472 T20 मैच अब तक खेले हैं. क्रिस गेल ने 463 और और रवि बोपारा ने 426 मैच देश के अलावा अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेले हैं.
दुनिया भर के टीमों का कर चूके हैं प्रतिनिधित्व
पोलार्ड (Kieron Pollard) दुनिया भर के टी20 लीगों में अपना धमाल मचा चूके हैं. वो अपनी घरेलु टीम त्रिनिदाद और टोबैगो के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस, बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में ढाका ग्लैडिएटर्स और ढाका डायनामाइट्स और पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जाल्मी जैसी टीमों के लिए खेल चूके हैं.
लगा चूके हैं रनों का अंबार
पोलार्ड ने दुनिया भर में अपनी हार्ड हिटिंग का लोहा मनवाया है. अपने 600वें मैच के ख़ास मौके पर भी उन्होंने केवल 11 गेंदों में एक चौके और चार दमदार छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन की तूफानी पारी खेली. बात अगर उनके पूरे टी20 करियर की करें तो, 600 मुकाबलों में उन्होंने 31.34 की औसत से 11,723 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 56 अर्धशतक लगाये हैं. सर्वाधिक स्कोर 104 रनों का रहा है. इसके अलावा पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी 309 विकेट हासिल किये हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले एशियाई खिलाड़ी