महागठबंधन सरकार के ख़िलाफ़ बीजेपी करेगी धरना-प्रदर्शन, 8वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

Bihar Politics : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कल एक बार फिर पलटी मारी है और बीजेपी (Bharatiya Janata Party) का साथ छोड़ दिया है. बता दें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) को अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसके बाद उन्होंने कल शाम 6 बजे ही नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों के सपोर्ट वाली चिट्ठी सौंपी है.
8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश
Bihar Politics : नीतीश कुमार सात पार्टियों के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे. नीतीश आज दोपहर दो बजे 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बनेंगे.
इसके अलावा नई सरकार में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के 79, नीतीश कुमार की जेडीयू (Janata Dal United) के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, जीतनराम मांझी की HAM के 4, सीपीएम के 2, सीपीआई के 2 और एक निर्दलीय विधायक शामिल होंगे. वहीं, बीजेपी (BJP) के 77 विधायक विपक्ष में बैठेंगे.
बीजेपी करेगी आज धरना-प्रदर्शन
Bihar Politics : बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) पटना में नीतीश की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी. जिसमें बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. कल एनडीए से अलग होने के बाद से ही बीजेपी, कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ मुखर हो गई है. उन्होंने नीतीश पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है.
रविशंकर ने नीतीश से मांगे इस सवालों के जवाब
Bihar Politics : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नीतीश से कई सवालों के जवाब मांगे है, कि-
आप हमारे साथ कैसे और क्यों आए थे? आपने लालू (Lalu yadav) जी को छोड़ा था, जब हम चारा घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. उस समय तो आप सांप्रदायिकता की बात करते थे.
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा-
कि शायद आप (नीतीश कुमार) ये भूल गए है कि आप 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में ही जीते थे.. जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज आपने बिहार (Bihar) के लोगों के समर्थन का अपमान किया है… ये क्या बात है .? और अगर आपको भाजपा (Bharatiya Janata Party) परेशान कर रही थी तो 2 साल से क्यों रूके हुए थे..?
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नीतीश-तेजस्वी बनाएंगे मिलकर सरकार