May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी पाकिस्तान, बाबर आजम ने बनाया प्लान

0
ENGLAND vs PAKISTAN

ENGLAND vs PAKISTAN

पाकिस्तान की टीम 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। ऐसे में कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेंगे, अब तक इस वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा है। पाकिस्तान अपने अगले मैच में इंग्लैंड से 11 नवंबर को भिड़ेगी।

टूर्नामेंट के नियम के अनुसार, पहले अंक के आधार पर 10 में से टॉप-4 टीमों के सेमीफाइनल पर फैसला होगा। यानी सबसे अधिक अंक वाली 4 टीमों को इसमें जगह मिलेगी। अगर किसी 2 टीम के अंक भी समान रहे तो नेट रनरेट का सहारा लिया जाएगा। यानी जिस टीम का नेट रनरेट अच्छा होगा, अंक बराबर होने के बाद भी टेबल में ऊपर जगह मिलेगी।

ALSO READ: क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी अफगानिस्तान, दे पाएगी साउथ अफ्रीका को टक्कर?

बीते गुरुवार (09 नवंबर) न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान के लिए पहले से मुश्किल सेमीफाइनल के रास्ते को और भी मुश्किल यानी लगभग नामुमकिन कर दिया है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से शिकस्त देनी पड़ेगी। वहीं अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करती है, तो उन्हें इंग्लैंड को 50 रनों पर ऑलआउट कर 2 ओवर में टारगेट चेज करना होगा। इसके अलावा 100 रनों पर ऑलाउट कर तीन ओवर में टागरेट चेज करना होगा।

BABAR AZAM
BABAR AZAM

पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना लगभग तय है, लेकिन इसी बीच टीम के कप्तान बाबर आज़म ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खास प्लान का खुलासा किया है। बाबर ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने का दावा किया। वहीं मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ नेट रन रेट के मामले को सुलझाने को लेकर बात करते हुए कहा, “क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हम टूर्नामेंट को हाई नोट पर खत्म करने की कोशिश करेंगे। हमारे पास नेट रनरेट के लिए प्लान है और उसका इस्तेमाल करेंगे। हमारे पास प्लान है कि हम पहले 10 ओवर कैसे खेलेंगे और उसके बाद क्या करेंगे” और आगे कहा, “अगर फखर 20-30 ओवर खेल जाता है, तो हम वो हासिल कर सकते हैं जो हमें चाहिए. मैच में मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिखार अहमद का रोल भी अहम होगा “।

इसके अलावा पाक कप्तान ने उन लोगों के बारे में बात की जो लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं। बाबर ने आगे कहा, “मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है। मैं तीन सालों से परफॉर्म और कप्तानी कर रहा था। टीवी पर बैठकर चीज़ें कहना आसान है। जो भी मुझे सलाह देना चाहते हैं, वो मुझे मेरे नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। फिलहाल मेरा फोकस अगले मैच पर है और मैं कप्तानी के भविष्य के बारे मे बाद में साचूंगा”।

ALSO READ: चोटिल मैक्सवेल अकेले पूरी अफगान टीम पर पड़े भारी, रच दिया इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *