April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हनुमान जयंती पर किसी भी प्रकार का हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार, गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

0
Home Ministry issues advisory to all states on Hanuman Jayanti

MHA Advisory For Hanuman Jayanti: रामनवमी पर देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय अलर्ट मोड़ पर है. जिसके तहत कल 6 अप्रैल को मनाई जाने वाली हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने हनुमान जंयती की तैयारियों को लेकर सभी राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा है.

हनुमान जयंती को लेकर सख्त गृहमंत्राल

गृहमंत्रालय कार्यालय द्वारा ट्वीट के माध्यम से कहा गया कि- गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

रामनवमी पर जगह-जगह हुई थी हिंसा

Bihar Violence Bombing again today in Sasaram Mochi Tola

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रामनवमी के अवसर पर बिहार, मुंबई और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा की घटना हुई थी. इस दौरान राज्यों में जगह-जगह तोड़ फोड़ पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई थी. वहीं, इस बार सरकार ने एहतियात बरतते हुए हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) से एक दिन पहले ही सभी राज्यों को कड़ा निर्देश दिया है.

सरकार अब त्योहारों पर होने वाले उपद्रव को लेकर किसी भी तरह का चूक बर्दाश्त करने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. वहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी हनुमान जयंती पर ममता सरकार को राज्य में अतिरिक्त बल को तैनात करने का निर्देश दिया है.

जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने आज बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुलिस ने हनुमान जंयती पर विश्व हिंदू परिषद को क्षेत्र में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी है. गौरतलब है कि पिछले साल हनुमान जयंती पर ही जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. जिसमें काफी संख्या में पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों के घायल हो गए थे.

 

ये भी पढ़ें- जो अभी-अभी बीजेपी में गया हो उसे क्या समझ आएगा, पवन खेड़ा ने सिंधिया को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *