May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जो अभी-अभी बीजेपी में गया हो उसे क्या समझ आएगा, पवन खेड़ा ने सिंधिया को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी सलाह

0
Congress retaliated on Jyotiraditya Scindia allegations

Congress vs BJP : बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. जिसपर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए सिंधिया को तीखा जवाब दिया है. पवन खेड़ा ने कहा कि- ज्योतारिदित्य अभी नए-नए बीजेपी में गए है. उन्हें नहीं समझ में आएगा की हम लोग किसलिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

पवन खेड़ा ने दी पीएम को सलाह

पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जवाब देते हुए कहा कि- “जो कुछ दिनों पहले बीजेपी में गया हो उसे क्या समझ आएगा. यह लड़ाई, जेपीसी जांच के मांग की है. ये लड़ाई आवाज दबाने की कोशिश को रोकने की है. ये लड़ाई पूर्ण रूप से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. ये बात उन्हें नहीं समझ में आएगी.”

इसके साथ ही पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने आगे कहा कि- “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक दोस्ताना सलाह देना चाहते हूँ कि जिस व्यक्ति (Jyotiraditya Scindia) को कांग्रेस ने इतना सबकुछ दिया. उन्हें सांसद बनाया, कम उम्र में मंत्री बनाया. जब वो कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके क्या होंगे.”

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि- “ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीजेपी में खुद के वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं, तभी ऐसी अनर्गल बात कर रहे हैं. ये अपने राजनीतिक लालच के कारण ट्रोल की सूची में आ गए हैं. सच ये है कि अगर कांग्रेस ने इन्हें बढ़ाया नहीं होता तो इनका बीजेपी में कोई पॉलिटिकल रेलिवेंस नहीं होता.”

सिधिंया ने कांग्रेस को लेकर कही थी ये बात

Jyotiraditya Scindia attacked Congress and Rahul Gandhi

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस और राहुल पर कई आरोप लगाए थे. सिंधिया ने कहा था कि- “यह पहली बार नहीं है कि किसी को संसदीय सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है, लेकिन अयोग्यता को लेकर अभी जो हो-हल्ला मचाया जा रहा है वह ‘अद्वितीय’ और शर्मनाक है.” ज़मानत के लिए जब गए तो नेताओं की पूरी फौज ले गए. यह अदालत के ऊपर दबाव का प्रयास नहीं है तो क्या है?”

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आगे कहा था कि- “कांग्रेस की विचारधारा देशद्रोही विचारधारा है. ये देश के विरूद्ध काम करते हैं.” उन्होंने कहा कि- “कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से हर समय एक नए निचले स्तर पर जा रही है. वहीं, राहुल गांधी पर अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को लोकतंत्र कि लड़ाई बनाने का आरोप लगाया. जिसपर अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सिंधिया को जवाब दिया है.”

 

ये भी पढ़ें- विपक्ष नेता के नाते मैंने उन्हें एक भी मौके पर नहीं बख्शा, लेकिन उन्होंने मेरे प्रति कभी भी…. गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *