May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विपक्ष नेता के नाते मैंने उन्हें एक भी मौके पर नहीं बख्शा, लेकिन उन्होंने मेरे प्रति कभी भी…. गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

0
Ghulam Nabi Azad praised PM Narendra Modi

जम्मू कश्मीर: कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. जम्मू कश्मीर में एक कार्यक्रम में उन्होंने (Ghulam Nabi Azad) कहा कि- विपक्ष नेता के रूप में मैंने पीएम मोदी को किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा. लेकिन उन्होंने कभी भी मेरे प्रति बदले की भावना से राजनीति नहीं किया.

‘राजनेता की तरह किया व्यवहार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि- “मुझे पीएम मोदी को इस बात के लिए श्रेय देना चाहिए. मैंने उसके साथ जो किया, उसके लिए वह बहुत उदार थे. विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब. मैंने कुछ विधेयकों को पूरी तरह से विफल कर दिया, लेकिन मुझे उन्हें इसका श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने मेरे प्रति बदले की भावना से नहीं बल्कि एक राजनेता की तरह व्यवहार किया.”

पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पीएम मोदी की तारीफ की हो. कांग्रेस से अलग होने के बाद भी उन्होंने पीएम की जमकर तारीफ की थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आजाद के राज्यसभा से संसदीय कार्यकाल खत्म होने के बाद संसद में उनकी तारीफ की थी.

इस दौरान पीएम मोदी भी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गया था. जिसके कुछ दिन बाद गुलाम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी पर कई बड़े आरोप लगाए थे.

राहुल को लेकर दिखाई थी कड़ी नाराजगी

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों की चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से छोड़ने तक के सफर के बारे में बताया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है.

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर कड़ी नाराजगी जताई था. उन्होंने लिखा था कि राहुल वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन कर अपने आस-पास अनुभवहीन लोगों को रखा हुआ है. उन्होंने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आज के समय में कांग्रेस रिमोट कंट्रोल मॉडल से चल रही है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि राहुल गांधी के पीए और सुरक्षाकर्मी पार्टी के बारे में फैसले ले रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, कहा- देशद्रोही विचारधार पर चल रही है कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *