May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, कहा- देशद्रोही विचारधार पर चल रही है कांग्रेस

0
Jyotiraditya Scindia attacked Congress and Rahul Gandhi

नई दिल्ली : बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर निशाना साधा है. आज बुधवार (5 अप्रैल) को उन्होंने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस और उसकी विचारधारा पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई बना दिया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि- “कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से हर समय एक नए निचले स्तर पर जा रही है. वह (राहुल गांधी) ‘राजनीतिक रूप से प्रासंगिक’ बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. यह उनकी एक स्वार्थी लड़ाई है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.”

‘कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि- “देश में एक माहौल बनाया जा रहा है. शहर-शहर में ट्रेनें रोकी गईं, आमजन को परेशानी हुई. क्या ये गांधीवाद का सिद्धांत है? एक व्यक्ति विशेष के लिए ऐसा क्यों हो रहा है?”  उन्होंने कहा कि- “कांग्रेस द्वारा राहुल जी को एक विशेष सत्कार दिया जा रहा है. ज़मानत के लिए जब गए तो नेताओं की पूरी फौज ले गए. यह अदालत के ऊपर दबाव का प्रयास नहीं है तो क्या है?”

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि- “यह पहली बार नहीं है कि किसी को संसदीय सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है, लेकिन अयोग्यता को लेकर अभी जो हो-हल्ला मचाया जा रहा है वह ‘अद्वितीय’ और शर्मनाक है.”

‘कांग्रेस की विचारधारा देशद्रोही’

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आगे कहा कि- “कांग्रेस पार्टी के लिए कुछ लोग ‘फर्स्ट क्लास सिटिज़न’ हैं और हम-आप ‘थर्ड क्लास सिटिज़न’ हैं. जिस कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग को कलंकित और अपमानित करने का काम किया है, सैनिकों की पिटाई हुई जैसी बात कही है.”

उन्होंने कहा कि- “ऐसी कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा नहीं बची है. इनकी केवल एक विचारधारा बची है और वो है- देशद्रोही की विचारधारा. इनकी विचारधारा देश के विरूद्ध काम करने की है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि ‘मैं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगते’ जो बेहद ही शर्मनाक है.”

ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कोर्ट में लगाए गए 34 आरोप, पोर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा 1.22 लाख डॉलर जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *