April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साई की सुदर्शन पारी और मिलर का तूफ़ान, गुजरात ने हासिल की लगातार दूसरी जीत

0
DC vs GT

IPL के 16वें सीजन मे आज पहली बार गेंदबाजों का दबदबा देखा गया. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाईटंस (DC vs GT) के बीच IPL 2023 के सातवे मुकाबले मे अरुण जेटली स्टेडियम की तेज और उछाल लेती पिच पर दोनो टीमों के तेज गेंदबाजों ने काफी खौफ मचाया. कुछ बाउंसर गेंदों पर बल्लेबाजों ने अपने विकेट गवाएं तो कुछ गेंदे हेलमेट पर आकर भी लगी .

अंत मे गुजरात ने इस रोमांचक बैटल को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट मे लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वही, दिल्ली को लगातार दूसरी हार मिली. मैच (DC vs GT) में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर मे 8 विकेट पर 162 रन बनाने मे सफल रही. लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को  11 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत

DC vs GT

DC vs GT : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श इस मैच मे भी अपने विकेट जल्दी गवां दिए. पृथ्वी, 7 रन और मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए. यहाँ से सरफराज खान ने कप्तान का अच्छा साथ निभाते हुए टीम को संभाला.
दोनो के बीच यह साझेदारी अब अच्छी होती दिख रही थी तभी अलजारी जोसेफ ने पारी के नौवें ओवर मे 2 लगातार गेंदों पर वार्नर और रिली रूसो को आउट कर दिल्ली की कमर तोड़ कर रख दी. वार्नर एकबार फिर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर मे तब्दील नही कर पाए और 32 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रूसो तो अपना खाता भी नही खोल पाए.

अक्षर पटेल ने बचाई टीम की लाज

DC vs GT

IPL के बड़े मंच पर अपना डेब्यू कर रहे अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों पर 20 रनों की उपयोगी पारी खेल टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. सरफराज खान ने एक छोर पर संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने उन्हे हाथ खोलने का कोई मौका नही दिया. लेकिन दिल्ली को इस मैच (DC vs GT) में सबसे ज्यादा जिस पारी की जरूरत थी. वो खेली स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने.

अक्षर ने केवल 22 गेंदों पर 36 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम को उस स्कोर तक पहुंचा दिया. जहां पर टीम के गेंदबाज लड़ाई कर सके. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए.

गुजरात ने हासिल की लगातार दूसरी जीत

DC vs GT

DC vs GT : जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी कुछ खास नही हा पायी. रिधिमान साहा केवल 14 रन ही बना पाए. शुभमन गिल भी अपनी पारी को, 14 रनों तक ही ले जा पाए. वही, कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी भी 5 रनों तक ही चली. यहां से युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और विजय शंकर ने 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.

शंकर 23 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर 16 ने गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. सुदर्शन  48 गेंदों पर 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *