May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कोर्ट में लगाए गए 34 आरोप, पोर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा 1.22 लाख डॉलर जुर्माना

0
Donald Trump Stormy Daniels

Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पोर्न एक्ट्रेस को पैसे देने के आरोप में पेशी से पहले गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद मैनहैटन कोर्ट में  उनकी पेशी की गई. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर एक्ट्रेस को पैसे देने के साथ ही 34 आरोप लगाए गए. मामले में कोर्ट ने ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. जो एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को दिया जाएगा.

ट्रंप पर लगे ये आरोप

Donald Trump

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई चली. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  पर यह आरोप लगाया गया कि- ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को कमजोर करने की साजिश रची और ऐसी सूचना को दबाने की कोशिश की, जो उनकी उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचा सके और फिर हूश-मनी के भुगतान की बात को छिपाया.

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)   पर ये भुगतान दो महिलाओं को करने का आरोप है, जिनमें एक पोर्न स्टार भी शामिल थी. जिन्होंने 2006 में उनके साथ संबंध होने का दावा किया था. हालांकि ट्रंप ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे बेकसूर हैं. वहीं, कोर्ट ने उनपर जुर्माना लगाते हुए रिहा कर दिया. जिसके बाद वह फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए.

क्या है पूरा मामला

Donald Trump Stormy Daniels

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  पर पिछले राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को चुप रहने के बदले पैसे देने का आरोप है. पोर्न स्टार ने आरोप लगाया था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान शारीरिक संबंधों को लेकर चुप रहने के बदले ट्रंप की ओर से 1.30 लाख डालर (1 करोड़ छह लाख रुपये) का गुप्त भुगतान किया गया था.

मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश

फ्लोरिडा पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पेशी को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि- “हमें अपने देश को बचाना है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ भी हो सकता है, मैंने जो एकमात्र अपराध किया है. वह यह है कि मैनें निडर होकर अपने देश की उन लोगों से रक्षा करना है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.”

ट्रंप ने अपने खिलाफ मुकदमे को एक राजनीतिक साजिश बताया. उन्होंने कहा कि- “यह फर्जी मामला केवल आगामी 2024 के चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए लाया गया था. इसे तुरंत हटा दिया जाना चाहिए. वहीं, जस्टिस जुआन मर्चेन को उन्होंने ट्रंप से नफरत करने वाला जज बताया और कहा कि उनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी.”

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक साथ हुए कोरोना पॉजिटिव, सियासी गलियारें में बढ़ी हलचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *