May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक साथ हुए कोरोना पॉजिटिव, सियासी गलियारें में बढ़ी हलचल

0
CM Ashok Gehlot and former CM Vasundhara Raje Corona positive

Ashok Vasundhara CoronaPositive: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमित (Corona Positive) लोगों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. इस बीच आज राजस्थान के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है.

दोनों नेताओं ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. बता दें कि दोनों नेताओं के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद सियासी गलियारें में चिंता बढ़ गई है क्योंकि, पिछले दिनों दोनों नेता कई राजनीतिक हस्तियों के संपर्क में आये थे.

 

दोनों नेताओं ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत सुबह से ही खराब थी. जिसके बाद उन्होंने अपने अमृतसर के दौरे को रद्द कर दिया. वहीं, जब उन्होंने अपनी जांच कराई तो वो कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.”

वहीं, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें.”

सियासी गलियारें में बढ़ी हलचल

CM Ashok Gehlot and former CM Vasundhara Raje Corona positive

सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई हैं. वसुंधरा राजे जहां रविवार को प्रदेश मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में शामिल हुई थी. वहीं, इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात भी की थी.

जबकि अशोक गहलोत पिछले दिनों राहुल गांधी और प्रियंका समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. ऐसे में दोनों नेताओं के संक्रमित होने पर उनके संपर्क में आए सभी को कोविड टेस्ट कराना होगा.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में लगातार हिन्दुओं को बनाया जा रहा है निशाना, अमित शाह ने 3 दिनों के अंदर ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *