April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कोलकाता नाईट राइडर्स ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज को किया टीम में शामिल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर

0
IPL 2023

IPL 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की शुरुआत हार के साथ हुई. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए बारिश बाधित मैच में केकेआर को 6 रनों से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा. वही, सीजन शुरू होने से पहले से लेकर अब तक टीम को खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी के कारण IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उनकी जगह नितीश राणा को टीम की कमान सौंपी गयी. उसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया.

जैसन रॉय हुए केकेआर में शामिल

IPL 2023

अय्यर और शाकिब के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. जिसकी भरपाई करने के लिए केकेआर ने इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2023 के लिए जेसन रॉय (Jason Roy) को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें 2.8 करोड़ रुपए की कीमत में टीम में जगह दी गई है.’

कुछ ऐसा रहा हैं अभी तक का आईपीएल करियर

IPL 2023

जैसन रॉय ने साल 2016 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ सनराईजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भी सनराईजर्स हैदराबाद के लिए ही साल 2021 में खेला था. आईपीएल 2021 में उन्होंने 5 पारियों में एक अर्धशतक समेत कुल 150 रन बनाए थे.

आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था, लेकिन निजी कारणों के चलते वह पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. अब वह इस सीजन (IPL 2023) केकेआर का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है. उनके पूरे आईपीएल करियर पर अगर नजर डाला जाए तो उन्होंने अभी तक 13 मुकाबलों में 329 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : साई की सुदर्शन पारी और मिलर का तूफ़ान, गुजरात ने हासिल की लगातार दूसरी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *