May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बंदी संजय कुमार को इस तरह से गिरफ्तार किए जाने पर अनुराग ठाकुर ने जताई हैरानी, कहा- सीएम केसीआर खुद भ्रष्टाचार में डूबे हैं लेकिन…

0
Telangana BJP Chief Bandi Sanjay Kumar arrested

Bandi Sanjay Kumar Arrested: तेलंगाना में बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. बंदी संजय कुमार को पुलिस ने उनके करीमनगर स्थित दादी के आवास से हिरासत में लिया है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें हिरासत में लिए जाने का जमकर विरोध किया. वहीं, बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया है इस मामले को लेकर अभी तक कोई स्थिति साफ नहीं हुई है.

टीएसपीएससी प्रश्नपत्र लीक का लगाया था आरोप

बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. खबरों के अनुसार संजय ने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में कुछ आरोप लगाए थे. जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें दो बार नोटिस जारी कर उसके समक्ष उपस्थित होने को कहा था. इस दौरान उनसे आरोपो से जुड़े सबूत पेश करने की भी बातें कही गई थी. लेकिन वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.

सड़क से लेकर थाने तक विरोध

वहीं, दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को 10वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक से जुड़े मामले में हिरासत में लिया गया है. संजय की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी लगातार तेलंगाना सरकार पर हमलावर है. वहीं, संजय कुमार के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता सड़क से लेकर थाने तक गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि संजय कुमार को ऐसे समय गिरफ्तार किया गया है. जब वे 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में होने वाले दौरे में पहुंचने वाले थे.

अनुराग ठाकुर ने जताई हैरानी

वहीं, बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को गिरफ्तार किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की तेलंगाना पुलिस राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार पर संगीन आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं.”

अनुराग ठाकुर ने कहा कि- “सीएम एंड कंपनी शराब घोटाले सहित भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इस तरह का प्रायोजित दमन कर भाजपा को भ्रष्टाचार और कुशासन को उजागर करने से राज्य नहीं रोक सकता.”

 

ये भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर किसी भी प्रकार का हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार, गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *