May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सहारा में निवेशको का इंतजार हुआ ख़त्म, 45 दिन के अंदर मिलेगा पैसा वापस, जाने पूरी प्रक्रिया…

0
Sahara India Refund Portal

Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश करने वाले करोड़ों निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को ‘सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल’ (Sahara India Refund Portal) लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

‘सहारा रिफंड पोर्टल’ का हुआ शुभारंभ

Sahara India Refund Portal

सहारा इंडिया (Sahara India) के 10 करोड़ निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है, 45 दिनों के अंदर करोड़ों निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा. इसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार (BJP Government) आज मंगलवार 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है. लगभग चार करोड़ लोगों को शुरुआती तौर पर लाभ मिलेगा. सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पारदर्शी तरीके से 5000 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस मिलेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि चार सहकारी समितियों का सारा डेटा ऑनलाइन है, यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद को रजिस्टर करने में मदद करेगा. इन जमाकर्ताओं के क्लेम का निपटारा किया जाएगा और 45 दिनों के भीतर जमाकर्ताओं के बैंक खाते में पैसा वापस कर दिया जाएगा. इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों की रकम वापस मिलेगी, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. इस पोर्टल पर निवेशक अपना नाम दर्ज कराएंगे. वेरिफिकेशन के बाद उनके रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी.

जाने कैसे मिलेगा पैसा रिफंड

Sahara India Refund Portal

रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को आधार कार्ड का आखिरी 4 नंबर डालना होगा और इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा.  मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP डालना होगा. इस प्रक्रिया के बाद ‘नियम और शर्तें’ के कॉलम पर I Agree का बटन दबा कर ओक करना होगा. इसके बाद सोसायटी से संबंधित नया पेज आपके सामने खुलेगा. जिसमें आपको सारी जानकारी भर देनी होगी. इसके बाद Next/Submit बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद PDF फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालकर उस पर फोटो लगाकर हक्ताक्षर करना होगा.

आखिरी चरण में आपको वही फॉर्म ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ पर अपलोड करना होगा और उसके साथ ही आपको पैन कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा. इसके बाद आखिरी में Next/Submit बटन पर क्लिक करना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर आप अपने पास संभाल कर रख लें.

 

 

यह भी पढ़े:  यूपी एटीएस ने सीमा हैदर के खिलाफ शुरू की जाँच, मोबाइल डाटा सामने आने पर हो सकते हैं बड़े खुलासे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *