April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

KL Rahul ने नेट्स में शुरू की बल्लेबाजी, इन्स्टाग्राम पर साझा किया विडियो, फैंस हुए गदगद

0
KL Rahul

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण लम्बे समय से मैदान से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला लगभग 3 महीने पहले IPL 2023 के दौरान खेला था. हालांकि अब उनके फैन्स के लिए एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल राहुल (KL Rahul) को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. जिसका विडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. हालांकि रिपोर्ट की माने तो राहुल के आयरलैंड दौरे और एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए वापसी करने के चांस बेहद कम है.

IPL 2023 के दौरान हुए थे चोटिल

KL Rahul

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान राहुल (KL Rahul) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए था. यह वही मैच था जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक के बीच तीखी बहस हुई थी. इस मैच में राहुल की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था. इसके बाद उन्हें लंदन में सर्जरी करवानी पड़ी थी.

सर्जरी के बाद राहुल बैंगलोर में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं और टीम में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने नेट्स में बल्लेब्जी करनी भी शुरू कर दी है. आपकों बता दें कि इस इंजरी के कारण उन्होंने कई अहम मैच मिस किए, जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भी शामिल है.

विडियो हो रहा वायरल

राहुल (KL Rahul) ने सोमवार को अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर एक विडियो साझा किया, जिसमे वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. विडियो में राहुल कुछ फ्लिक शॉट्स और डिफेंस शॉट्स खेलते दिखाई दिए. उनके इस विडियो को फैन्स का काफी प्यारा मिल रहा है और वो उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. फैन्स को उम्मीद है कि राहुल आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले वापसी कर लेंगे.

यह भी पढ़ें : अपने आम के बगीचे में मस्ती करते नजर आये मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *