May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हिंदू शरणार्थियों का केजरीवाल पर फूटा गुस्सा, CAA को लेकर ऐसा क्या बोल गए दिल्ली के CM?

0
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: जब से देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू करने की घोषणा हुई है तब से विपक्ष इस कानून पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहा है। इस कानून के तहत साल 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों को देश की नागरिकता दी जाएगी। केंद्र सरकार के इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है। जिस पर हिंदू शरणार्थियों ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके घर के सामने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग का इस्तेमाल करते हुए किसी को भी केजरीवाल के घर में घुसने की इजाजत नहीं दी है।

CAA देश के लिए खतरा

इस प्रदर्शन के बीच सीएम केजरीवाल ने कहा,”मैंने कल बताया था कि किस तरह CAA देश के लिए खतरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे।” जिस पर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान देते हुए कहा कि ”मैं इसका जवाब प्रेस कांफ्रेंस कर दूंगा।”

Also Read: Haryana Floor Test: नायब सिंह सैनी फ्लोर टेस्ट में हुए पास, मनोहर लाल खट्टर की जमकर तारीफ

बहुत बड़ा माइग्रेशन होगा

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सीएए पर कहा था कि ‘‘इस कानून के लागू होने के बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा। उन्होंने यह भी कहा था,’इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान के लोग भारत आएंगे, ये कितना सुरक्षित होगा। चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे। अगर आपके घर के पास पाकिस्तान, बांग्लादेश से लोग आकर झुग्गी बनाकर रहने लगें तो क्या आप पसंद करोगे?”

महंगाई और बेरोजगारी छुपाने का जरिया

बता दें कि एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM केजरीवाल ने कहा था कि ”भाजपा की केंद्र सरकार ने CAA लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10 साल देश पर राज करने के बाद अंत समय में चुनाव के पहले इन लोगों को CAA की बात करनी पड़ रही है। अगर 10 साल में कुछ अच्छा काम कर लेते तो शायद आज CAA की जगह अपने कामों की वजह से लोगों से वोट मांग रहे होते। आज देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी की है। सभी को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इतनी ज्यादा महंगाई हो गई है कि, जिसे कमरतोड़ महंगाई भी कह सकते हैं। हमारे युवा दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। रोजगार के लिए उनके ऊपर डंडे, लाठियां बरसाई जा रही है। ऐसे में सरकार बेरोजगारी और महंगाई का समाधान ढूंढने की बजाय CAA की बात कर रही है तो ये बड़े दुख की बात है।”

हमारे देश के लोगों कहां जाएंगे?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार का कहना है कि ”तीन देश बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान इन तीन देशों के अल्पसंख्यक जो हैं वो अगर भारत की नागरिकता लेना चाहें तो उन्हें भारत की नागरिकता दे दी जाएगी। इसका मतलब बड़ी संख्या में यहां से अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा उनको रोजगार दिए जाएंगे, उनके लिए घर बनाए जाएंगे, उनको यहां बसाया जाएगा। अजीब बात है ना कि बीजेपी की केंद्र सरकार से हमारे बच्चों को तो रोजगार दिए नहीं जा रहे हैं। पाकिस्तान से लोगों को लाकर उनके बच्चों को रोजगार देना चाहते हैं। हमारे लोगों के पास तो घर नहीं है। भारत के तो ढेरों लोग बेघर हैं, लेकिन बीजेपी वाले पाकिस्तान से लोगों को लाकर उन्हें भारत में बसाना चाहते हैं। उनको घर देना चाहते हैं। हमारे रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं।”

हमारे घरों में पाकिस्तानियों को बसाना गलत

केजरीवाल ने आगे कहा कि ”हमारे हक के घर में पाकिस्तानियों को बसाना चाहते हैं। भारत सरकार का जो सरकारी पैसा हमारे परिवार और देश के विकास पर खर्च होना चाहिए, वह पैसा पाकिस्तानियों को भारत में बसाने पर खर्च किया जाएगा। इन तीन देशों में लगभग ढाई से 3 करोड़ अल्पसंख्यक हैं। ये तीनों बहुत गरीब देश हैं। जैसे ही भारत के दरवाजे खुलेंगे इन तीन देशों से भारी भीड़ हमारे भारत में आ जाएगी। अगर इन ढाई 30000000 में से डेढ़ करोड़ लोग भी भारत आ गए तो कौन देगा इनको रोजगार? कहां बचाओगे इनको? बीजेपी वाले अपने घर में बसाएंगे क्या इनको इनके अपने घर में रखेंगे? क्या इनको बीजेपी वाले देंगे क्या इनको रोजगार कौन देगा इनको रोजगार? तो प्रश्न उठता है कि बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है? कई लोगों से मैंने बात की।”

वोट बैंक के लिए रचा खेल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ”जब मैनें लोगों से बात कि तो लोगों ने कहा कि ”ये पूरा का पूरा खेल वोट बैंक बनाने की गंदी राजनीति का है। इन तीनों देशों से डेढ़ 2 करोड़ लोगों को अगर भारत ले आया गया और उनको चुन-चुन के इस तरह से देश के अलग-अलग भागों में बसाया गया, जिससे जहां-जहां बीजेपी के वोट कम है वहां झुग्गियां डाल कर अगर इन लोगों को वहां बसाया गया तो वहां बीजेपी का एक पक्का वोट बैंक तैयार हो जाएगा। बीजेपी के वोट बढ़ जाएंगे और आने वाले इस चुनाव में तो नहीं आने वाले। भविष्य के चुनावों में बीजेपी को इससे बहुत बड़ा चुनावी फायदा मिल सकता है, ऐसा कुछ लोगों का कहना है।” सीएम ने अपनी सफाई में कहा कि ”मुझे नहीं पता ये सच है कि गलत लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न है कि बीजेपी ये क्यों कर रही है?”

भाजपा उल्टा चलती है

केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”भाजपा वाले पूरी दुनिया से बिल्कुल उल्टा चल रहे हैं। पूरी दुनिया में कोई भी देश अपने पड़ोसी देशों के गरीबों को अपने घर नहीं लाना चाहता। पड़ोसी देशों के लोगों को अपने देश में आने से रोकने के लिए पूरी दुनिया में हर देश तरह-तरह के कानून बनाता है। बॉर्डर पर दीवारें लगाता है, बॉर्डर पर बिजली की तारें लगाई जाती हैं ताकि पड़ोसी देश का कोई भी व्यक्ति हमारे देश के अंदर ना आ सके। बीजेपी शायद अकेली पार्टी है पूरी दुनिया की जो पड़ोसी देश के गरीब लोगों को अपने देश में घुसाने के लिए दरवाजे खोल रही है। बिल्कुल उल्टा कर रही है।”

बेटियां को कैसे सुरक्षित रखेंगे?

AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी केजरीवाल का समर्थन करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है, प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ”पाकिस्तान से आए लोगों से हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी। अगर केजरीवाल भ्रष्ट होते तो अब तक बीजेपी में शामिल हो जाते। जो लोग पाकिस्तान से आएंगे वे झुग्गी में रहेंगे। जब वो लोगों के घरों के सामने रहेंगे तो आम लोगों की बेटियां उनसे सुरक्षित रहेंगी? दंगे होंगे, डकैती बढ़ेगी। क्या बीजेपी कानून व्यवस्था की गारंटी लेगी।”

Also Read: One Nation-One Election: राष्ट्रपति को सौंपी गई रिपोर्ट, एक देश-एक चुनाव से होगा किसको लाभ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *