May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मुलाक़ात कर पेश किया सरकार बनाने का दावा

0
Bhupendra Patel

Gujrat Government Formation: गुजरात विधासभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए हुई विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. विधायकों ने भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को अपना नेता चुना.

पटेल को विधायक दल का नेता चुना जाना बस केवल एक औपचारिकता ही थी, क्योंकि पार्टी ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नाम पर मुहर लगा दी थी. इस बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा चुनाव समिति के नेता बीएस येदियुरप्पा और गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पटेल भी मौजूद रहे.

भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

Bhupendra Patel

भाजपा विधायक दल ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नाम पर मुहर लगा दी है. इसी के साथ पटेल लगातार दूसरी बार सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. बताया गया है कि उनके नाम का प्रस्ताव विधायक कनु देसाई ने रखा था, जिसका सभी विधायकों ने जोर-शोर से समर्थन किया. जिसके बाद भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाक़ात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने पटेल (Bhupendra Patel) के एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने की पुष्टि गुरुवार को ही कर दी थी. उन्होंने एलान किया था कि 12 दिसंबर को सीएम पद के लिए पटेल का शपथ ग्रहण होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

जनता से किये वादों पर जल्द शुरू होगा काम- भूपेंद्र पटेल

Bhupendra Patel

विधायक दल की बैठक के बाद पटेल (Bhupendra Patel) ने मीडिया के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा, कि हमने गुजरात की जनता का भरोसा जीता है. हम जनता से किए गए वादों पर काम शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून तैयार करने के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है. भाजपा सरकार चुनाव से पहले जारी किए गए घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को जल्द ही पूरा करेगी.

यह भी पढ़ें : मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, MCD चुनाव जीतने वाले 2 पार्षदों ने थामा AAP का दामन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *