May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, MCD चुनाव जीतने वाले 2 पार्षदों ने थामा AAP का दामन

0
MCD Mayor Election

MCD Mayor Election: दिल्ली में हुए नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल करते हुए बहुमत हासिल की. अब प्रदेश में होने वाल मेयर के चुनाव (MCD Mayor Election) से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.

एमसीडी के चुनाव में कांग्रेस (Congress) केवल 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई और उसमे से 2 पार्षदों ने अब आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. जिससे मेयर चुनाव के लिए आप और ज्यादा मजबूत हो गयी है.

कांग्रेस के 2 पार्षद हुए आप में शामिल

MCD Mayor ElectionMCD Mayor Election: आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने इस बात की जनकारी दी कि, कांग्रेस के 2 पार्षद आप में शामिल हो गए हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने कुल 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसमे से मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रिजपूरी से पार्षद नाजिया खातून ने आप का दामन थाम लिया है.

ऐसे में कांग्रेस के पास दिल्ली एमसीडी में अब केवल 7 पार्षद ही रह जायेंगे. आम आदमी पार्टी को कुल 134 सीटों पर जीत हासिल हुई. वही, बीजेपी के 104 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

बीजेपी के ऊपर आप का आरोप

MCD Mayor Election

मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) से पहले एकबार फिर से आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी (BJP) के ऊपर आरोप लगाया है कि, उनके पार्षदों को ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, भाजपा उनके पार्षदों को तोड़ने के लिए गंदा खेल खेल रही है.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पद पर प्रतिभा सिंह ने जताया अपना हक़, कहा- कांग्रेस के स्थिति नहीं थी अच्छी, वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *