May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चोटिल मोहम्मद शमी की जगह चैम्पियन गेंदबाज की हुई वापसी, रणजी ट्राफी में कमाल का है रिकॉर्ड

0
Jaydev Unadkat

Jaydev Unadkat Added To Test Squad: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चट्टोग्राम में जारी है. शुरूआती दोनों मुकाबलों में रोमांचक जीत हासिल कर मेजबान बांग्लादेश पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा जमा चूका है. इस आखिरी मैच के बाद दोनों टीमों के बीच (IND vs BAN) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है.

पहला टेस्ट 14 दिसम्बर से औचटगांव और दुसरा 22 दिसम्बर से मीरपुर में खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को शामिल किया गया है. उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की जगह मौका मिला है.

लम्बे समय के बाद उनादकट की वापसी

Jaydev Unadkat

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हुई है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से उनादकट को मौका दिया गया है. जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें खेल के इस समसे लम्बे प्रारूप में मौका नहीं मिला था.

घरेलु क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. 2019-20 के रणजी सीजन में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 10 मैचों की 16 पारियों में 67 विकेट अपने नाम किए थे. उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है.

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

Jaydev Unadkat

क्रिच्बुज्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं बल्कि वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उनका चयन किया गया है. हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में एक अहम भूमिका निभायी. इसी कारण उन्हें टेस्ट टीम में चुना गया ही और उन्हें प्लेइंग-11 का हिस्सा भी बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के ऊपर रहेगा क्लीन स्वीप से बचने का दवाब, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *