May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टीम इंडिया के ऊपर रहेगा क्लीन स्वीप से बचने का दवाब, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

0
IND vs BAN 3rd ODI

IND vs BAN 3rd ODI Toss: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चट्टोग्राम के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. शुरूआती दोनों मुकाबलों में रोमांचक जीत हासिल कर मेजबान बांग्लादेश सीरीज पर पहले ही अपना कब्जा जमा चुका है.

अब उनकी नजर इस मुकाबले (IND vs BAN 3rd ODI) में भी जीत हासिल कर पहली बार भारतीय टीम का सूपड़ा साफ़ करने के ऊपर रहेगा. वही, टीम इंडिया के ऊपर क्लीन स्वीप से बचने का दवाब रहेगा.

लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs BAN 3rd ODI

शुरुआती दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश ने हारी हुई बाजी को अपने नाम किया है और भारत के जबड़े से जीत छीन ली है. ऐसे में मेजबान टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. वही, टीम इंडिया के ऊपर अपनी लाज बचाने का काफी दवाब रहेगा. कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन के इंजरी के कारण बाहर होने से भारतीय टीम को मैच (IND vs BAN 3rd ODI) से पहले ही बड़े झटके लग चूके हैं.

लगातार तीसरी टॉस हारी टीम इंडिया

IND vs BAN 3rd ODI

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं. कप्तान बदलने के बाद भी टीम इंडिया की किस्मत नहीं बदली. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने लगातार तीसरी बार टॉस की बाजी अपने नाम करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह इस मैच (IND vs BAN 3rd ODI) में ईशान किशन और दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs BAN 3rd ODI

भारत: शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

बांग्लादेश: अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद

यह भी पढ़ें : आखिरी मुकाबले में लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ जाने लाइव प्रसारण सहित मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *