March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री पद पर प्रतिभा सिंह ने जताया अपना हक़, कहा- कांग्रेस के स्थिति नहीं थी अच्छी, वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता चुनाव

0
Pratibha Singh

Himachal Assembly Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब कांग्रेस (Congress) के सामने अगली चुनौती है कि मुख्यमंत्री के पद पर किसको बैठाया जाये?. इस पद के सभी दावेदारों का कहना है कि इसका फैसला हाईकमान करेगी. लेकिन उससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने इस पद पर अपने परिवार का हक़ जता दिया है.

प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा , चुनाव से पहले पार्टी की स्थिति कुछ ख़ास नहीं थी, लोगों ने वीरभद्र सिंह के नाम पर हमे मौका दिया है. उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा है कि, मुख्यमंत्री पद का फैसला हाईकमान ही करेगी लेकिन जनता की इच्छा को ध्यान में रखा जाएगा.

प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पद पर जताया हक़

Pratibha Singh

मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाली चर्चा और विधायक दल की बैठक से पहले प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, नेतृत्व किसके हाथ में दी जाए, यह काफी संवेदनशील विषय है. इसका फैसला हाईकमान ही तय करेगी. यहां की जनता का मानना है कि उनकी भावनाओं की कद्र होनी चाहिए. चुनाव से पहले हमारी स्थिति अछ्छी नहीं थी. लोगों ने वीरभद्र सिंह के नाम और काम के ऊपर कांग्रेस को वोट दिया है.

उन्होंने कहा, जनता ने वीरभद्र सिंह को श्रधांजलि के रूप में वोट दिया है. अब लोगों की भावना है कि, इस परिवार ने उनकी लम्बे समय तक सेवा की है. ऐसे में अगर उन्हें ही फिर से मौका दिया जाए तो वो भी इसे उसी तरह निभायेंगे. प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने यहाँ भी है कि पार्टी को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का भी ध्यान रखा चाहिए.

दावेदारों में यह नाम भी है शामिल

Pratibha Singh

एक तरह जहां प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने इस पद के लिए अपने और बेटे विक्रमादित्य सिंह का दावा ठोक दिया है. वही, इस पद की दावेदारी में कई और दिग्गज नेता भी शामिल है. नदौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू और हरोली से जीते मुकेश अग्निहोत्री भी मुख्यमंत्री पद को पाने के इच्छुक है. आज शाम शिमला में होने वाले विधायक दल की बैठक के बाद प्रस्ताव पास कर के आलाकमान को मुख्यमंत्री पद पर फैसले के लिए अधिकृत किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : गुजरात में भाजपा की अभी तक की सबसे बड़ी जीत, हिमाचल में कांग्रेस के आगे हुई ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *