May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आप नेता Gopal Italia ने पीएम मोदी और उनकी मां के लिए बोला अपशब्द, स्मृति ईरानी ने कहा- आप को सबक सिखाएंगे गुजराती

0
Gopal Italia Smriti Irani

गुजरात: साल के अंत महीने में गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इस बीच आप (AAP) के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद बीजेपी गोपाल इटालिया और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. वहीं, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक वीडियो शेयर करते हुए इटालिया (Gopal Italia) और आप पर हमला बोला है.

गुजरात चुनाव में नष्ट हो जाएगी आप- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘ गटर जैसे मुंह वाले गोपाल इटालिया ने आपके (अरविंद केजरीवाल)आशीर्वाद से पीएम मोदी की मां हीरा बेन के लिए अपशब्द कहा है. स्मृति ने आगे कहा कि- मैं कोई नाराजगी नहीं जता रही हूं, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि कितने गुजराती नाराज हैं, लेकिन आप यह जान लें कि जनता ने आपको देख लिया है. गुजरात चुनाव में आपकी पार्टी को नष्ट कर दिया जाएगा.’

हीराबा मां शक्ति का रूप – स्मृति ईरानी

Smriti Irani

बता दें कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आप नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीरा बेन मां शक्ति का रूप है. गोपाल इटालिया ने 100 साल की हीरा बेन को नफरत की राजनीति में घसीटने का काम किया है. स्मृति ने कहा कि- गुजरात जैसे सभ्य समाज में आप और उसकी विकृत मानसिकता के लिए कोई जगह नहीं है. मातृ शक्ति का ऐसा अपमान करने वालों को गुजराती अपने वोट से सबक सिखाएंगे.

पीएम के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल

गौरतलब है कि आप नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के अबतक 3 वीडियो सामने आ चुके हैं. जिसमें आप नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द और कई विवादित बयान दिया था. वहीं, इटालिया ने मंदिर और कथाओं को शोषण का अड्डा बतााते हुए वहां महिलाओं को नहीं जाने की सलाह दी थी. बता दें कि इससे पहले आप नेता ने पीएम को नीच आदमी बताया था. वहीं, उनकी मां हीरा बेन को नौटंकीबाज कहा था. जिसके बाद से बीजेपी गौरव इटालिया और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

आयोग की चीफ पर लगाया गंभीर आरोप

आपको बता दें कि कल 13 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को हिरासत में लिया था. हालांकि पूछताछ करने के कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया. इटालिया को पीएम और उनकी मां के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद गोपाल इटालिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि- उन्होंने मुझे जेल जाने की धमकी दी. लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि- मेरा नाम गोपाल है और मैं सरदार पटेल का वंशज हूं और मैं कंस के औलादों से नहीं डरने वाला हूं.

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक, नई इलेक्ट्रानिक वाहन नीति 2022 के अलावा इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *