April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Yogi Adityanath की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक, नई इलेक्ट्रानिक वाहन नीति 2022 के अलावा इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

0
yogi adityanath cabinet meeting

Yogi Adityanath Cabinet Meeting: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई है. बैठक में योगी आदित्यनाथ ने नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और गतिशीलता नीति- 2022 को मंजूरी दी है. इसके अलावा मीटिंग में 30 अन्य और अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. जिससे आने वाले समय में प्रदेश के करीब 10 लाख लोगों के लिए रोजगार का अवसर मिलेगा.

वाहन की खरीद पर सरकार देगी सब्सिडी

बैठक में नई इलेक्ट्रानिक वाहन नीति 2022 (Electronic Vehicle Policy 2022) को मंजूरी मिलने के बाद अब इलेक्ट्रानिक वाहनों पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर यह सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. नई इलेक्ट्रानिक वाहन नीति के तहत दो पहिया वाहनों पर 5,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके अलावा तीन पहिया वाहन पर 12 हजार और चार पहिया वाहनों पर एक लाख रुपये तक की भारी छूट मिलेगी. योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने इसके तहत प्रदेश में 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है.

मथुरा में बनेगा पर्यटन सुविधा केंद्र

CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की इस कैबिनेट बैठक में पर्यटन विभाग से जुड़े दो प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. जिसके तहत मथुरा में शनि परिक्रमा मार्ग और कोसीकला में शनि परिक्रमा मार्ग बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है. इसके अलावा मथुरा में नेशनल हाईवे 19 के पास अकबरपुर जैत गांव में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पर्यटन सुविधा केंद्र बनाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है.

अमेठी में बनेगी पहली जेल

Yogi Adityanath

कैबिनेट मीटिंग में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अमेठी में नई जेल बनाने को लेकर मंजूरी दी है. इस जेल की क्षमता लगभग 1000 लोगों के लिए होगी. बता दें कि अभी तक अमेठी में एक भी जेल नहीं था. जिसके कारण यहां के कैदियों को सुल्तानपुर के जेल में रखा जाता था. ऐसे में अब मंजूरी मिलने के बाद जब जेल का निर्माण हो जाएगा तो, यहां के कैदियों को सुल्तानपुर या अन्य जेलों में नहीं जाना होगा.

किसानों के हित में इन फैसलों पर लगी मुहर

किसान

कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर भी कुछ अहम फैसले लिए. योगी ने किसानों को चना, दाल, मसूर और दलहन के बीज व किट को निःशुल्क वितरित करने का फैसला लिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती विकास बोर्ड का गठन करने का फैसला लिया है. जिसके उपाध्यक्ष कृषि मंत्री होंगे.

वहीं, इसके अलावा बैठक में सामान्य धान की एमएससी 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान का 2060 प्रति क्विंटल मूल्य किया है. बता दें कि इस साल दो चरणों में धान की खरीददारी होगी. सरकार ने 73 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान सीमांत और लघु किसानों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- सपा सांसद Shafiqur Rahman Barq ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई आपत्ति, कहा- “लड़कियों के बेपर्दा घूमने से बढ़ेगी आवारगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *